मुवीन खान (देवरीकलाँ) सन 1857 की क्रांति की महानायक अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय लोधी-लोधा क्षत्रिय समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर मण्डी परिसर में आयोजित महासम्मेलन में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती शामिल हुई।
इस अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार हाईस्कूल प्रांगण से बाईक रैली एवं वाहन रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में नगर व देवरी के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोधी समाज के लोगों ने भाग लिया। हाई स्कूल आरंभ हुई रैली नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए सहजपुर चौराहा नगरपालिका तिगड्डा बस स्टैंड सिविल लाइन से कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण पहु्रँची जहाँ इसका
समापन हुआ।
पुष्प वर्षाकर किया रैली का स्वागत
रानी अवंती बाई जयंती के अवसर पर आयोजित रैली का स्थानीय नगरपालिका चौराहे पर कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विघायक हर्ष यादव द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आगवानी कर रैली पर पुष्प वर्षाकर रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया एवं अलकेश जैन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली का स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई।
मंडी परिसर में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन
मंडी परिसर में आयोजित सामाजिक महासम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला पहनाकर पूजन अर्चन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने 1857 की क्रांति में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान पर प्रकाश प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं और सन्यासी किसी एक धर्म जाति के लिए नहीं होती साधु और सन्यासी सभी की मां समान होती है जो सभी मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि सन्यासी किसी न किसी जाति या धर्म में तो जन्म लेती है। इसलिए मैंने लोधी समाज में जन्म लिया है तो मैं समाज की बात पहले करती हूं और आप सबका साथ और ईश्वर का आशीर्वाद मेरे सर पर है जो मुझे आज राजनीतिक स्तर पर इतनी ऊंचाइयों पर आप सबके प्यार और स्नेह ने लाकर खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि यदि हमें समाज को सशक्त और मजबूत बनाना है तो आप सबको मिलाकर एक साथ खड़े होना है हमारी ताकत तभी दिखेगी जब हम सभी एक होने का संकल्प लेंगे।
उन्होंने विधानसभा 2023 के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है टिकट मांगना चाहिए लेकिन फिर पार्टी के द्वारा जिस व्यक्ति को टिकट दिया जाता है उस व्यक्ति के साथ सभी को मिलकर एकजुटता से काम करना चाहिए विरोध नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शराबबंदी का मुद्दा उठाया गया था जिस पर सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और हजारों लाखों की संख्या में खुले शराब के आहातो को बंद कराया लेकिन लोग अभी कहते हैं कि शराब का अवैध बिक्रय हो रहा है यदि ऐसा हो रहा है तो इसके लिए जिम्मेदार आप सब हैं उन्होंने कहा कि आप सबको मिलकर इसका विरोध करना चाहिए और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश लोधी गुड्डू अमोदा ने किया।
कार्यक्रम में विधायक जालम सिंह पटेल, तृप्ती सिंह लोधी, वैभव सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन, रामस्वरूप राजपूत, डॉ बलदेव सिंह ,लक्ष्मण सिंह लोधी सिलारपुर, डॉ वीरेंद्र लोधी, इंद्रराज सिंह सिलारपुर, जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह लोधी सेमरा खेड़ी, मोहन सिंह लोधी, प्रीतम लोधी, दामोदर लोधी, अरविंद लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के छोटे बड़े बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
Leave a Reply