(सागर) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रथम आगमन को लेकर तैयारिया जोरो पर है। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने पहली बार सागर आ रहे डॉ. मोहन यादव शनिवार को डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो एवं आभार सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर संभागीय समीक्षा बैठक एवं जिले के अनेक विकाय कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न होगा।
पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयेंगे। डा. मोहन यादव का दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन हैलीपेड पर आगमन होगा। जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री डा. यादव की आगवानी करेंगे। हैलीपेड के बाहर मुख्यमंत्री विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंटकर ज्ञापन लेंगे।
डा. मोहन यादव हैलीपेड के गेट से जन आभार यात्रा में शामिल होगें। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलो मीटर का होगा। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. तिराहा पहुंचेगी, जहां से डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचेगें।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अध्यक्ष एवं पार्षदों ने की मंदिरों की साफ सफाई
जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत होगा। छात्र-छात्राएं भी उन्हें लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर आभार व्यक्त करेंगे। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद देगें। डा. मोहन यादव दोपहर 1.10 बजे पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। वे जिले के अनेक विकास कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में पहुँची राम लला की प्रतिमा, तस्वीरे वायरल
Leave a Reply