छतरपुर में बारातियों से भरी बस पलटने से 1 की मौत 25 घायल

महाराजपुर के समीप हुआ हादसा, नशे में था बा का चालक

1 dead, 25 injured after a bus full of wedding processions overturned in Chhatarpur
1 dead, 25 injured after a bus full of wedding processions overturned in Chhatarpur

(बुन्देली बाबू छतरपुर) छतरपुर जिले के महाराजपुर के समीप बरातियों से भरी एक बस पलटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई एवं सवार 25 लोग घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

बारातियों लेकर वापिस लौट रही थी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुश नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेखा से बंसल परिवार की बारात पिड़पा कलानी गई थी जो शनिवार को वापिस लौट रही थी उसी दौरान रास्ते में महाराजपुर के समीप नशे में धुत चालक ने तेजएवं लापरवाही पूर्वक बस चालन किया जिसके कारण ओव्हरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं 25 अन्य घायल हो गये।
घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बारातियों के मुताबिक बस में लगभग 40 लोग सवार थे। नशे में धुत चालक अंधाधुंध वाहन भगा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। बारातियों से भरी यह बस रेखा गांव जा रही थी, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार कुछ लोगों ने बताया कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई उस वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। देखते ही देखते बस पलट गई और बरातियों में चीख पुकार मच गई।

बस चालक ने बहुत शराब पी ली थी

बस में सवार बरातियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बस चालक ने भारी मात्रा में शराब पी ली थी। रास्ते में उसने तेज रफ्तार बास की स्टेयरिंग पर अपना नियंत्रण खो दिया औऱ हादसा हो गया। करीब 40 बारातियों से भरी बस पटलने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सवारियों की चीखपुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये जिन्होने धायलों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और ऐम्बूलेंस को सूचना दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*