(बुन्देली बाबू) प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल सागर के प्रवास पर है, वह ग्राम भापेल में गुरुवार 4 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। माननीय राज्यपाल महोदय के आगमन के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अघिकारियों एवं भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की।
जिला पंचायत अध्यक्ष्स सहित भाजपा नेताओं ने की आगवानी
राज्यपाल महोदय के सागर आगमन पर स्थानीय विश्रामगृह में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, भाजपा नेता श्याम तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, चौन सिंह ,पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एस पी श्री अभिषेक तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री गौरव सिरोठिया , श्री यश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल से चर्चा भी की।
इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया, श्री गगन विसेन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ ज्योति चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमौरी और अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।
सुबह कार्यक्रम स्थल रवाना होंगे
वह रात्रि में सागर में विश्राम कर प्रातः 10 बजे ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत परिसर ग्राम भापेल ज.पं. राहतगढ़, सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्री पटेल के संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल बनाया गया है। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा रहेंगे।
महामहिम राज्यपाल सागर से प्रातः ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर आगमन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत दीप प्रज्जवलन, विकसित भारत यात्रा का प्रस्तुतीकरण- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा प्रधानमंत्री के रिकार्ड भाषण का प्रस्तुतीकरण, मध्यप्रदेश के संदर्भ में मूवी का प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल द्वारा शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, धरती करे पुकार अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकमों का प्रस्तुतीकरण, महामहिम राज्यपाल का उदबोधन, महिला छात्र खिलाड़ी एवं स्थानीय लोगों का सम्मान होगा। जिसके बाद महामहिम राज्यपाल का सांची, जिला विदिशा के लिये प्रस्थान होगा।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक सर्व श्री प्रदीप लारिया, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, श्री बृजबिहारी पटैरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply