18 साल प्रदेश को लूटने वाले आज 15 माह का हिसाब मांग रहे है- अरूण यादव

हजारों वाहनों के काफिले में पहुँची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, कई स्थानों पर स्वागत

Congress's Jan Aakrosh Yatra reached in a convoy of thousands of vehicles, welcomed at many places
Congress's Jan Aakrosh Yatra reached in a convoy of thousands of vehicles, welcomed at many places

विपिन शर्मा (बुन्देली बाबू) भाजपा सरकार के नुमांइदे 18 वर्षो से मध्यप्रदेश में सत्तासीन है, प्रदेश को लूटकर दुर्गत बना दी वो आज कमलनाथ सरकार के 15 माह का हिसाब मांग रहे है, यह तो वही कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे प्रदेश के विकास के लिए जो पैसा आया वो भाजपा के सांसद और विधायकों की जेब में चला गया।

उक्त बात देवरी में जन आक्रोश यात्रा में आये कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने स्थानीय बस स्टेण्ड पर आयोजित जनसभा में कही।

उन्होने अपने संबोधन में भाजपा की सरकार को 50 फसीदी कमीशन वाली सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन ने प्रदेश को कर्ज, बेरोजगारी और महंगाई के गर्त में पहुँचा दिया। उन्होने कहा कि हमारे नेता कमलनाथ के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड को 7 हजार करोड़ रुपए का बुंदेलखंड विकास पैकेज दिलाया गया था।

ताकि क्षेत्र के गांव गांव में खेतों खेतों में पानी पहुंचे लेकिन भाजपा के विधायक और सांसदों के लिए जेबो में सारा पैसा चला गया। उन्होने युवाओं किसानों और महिलाओं की भलाई के लिए आगामी चुनाव में कांग्रेस को प्रचण्ड मतों से जिताने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहां की रेलवे लाइन से ही देवरी क्षेत्र का विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ मंत्री थे तब उनसे रेलवे लाइन की मांग की थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और भाजपा रेल लाइन मंजूर नहीं करना चाहती है।

उन्होने देवरी क्षेत्र के साथ वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव एवं विकास कार्याे को रोकने को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त की, उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबो, किसानो, बेरोजगारों एवं महिलाओं के साथ किए जा रहे छल को उजाकर किया।

जनआक्रोश यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत

पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के देवरी एवं केसली तहसीलों में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग होकर सागर की ओर से आई यात्रा का रानगिर तिराहे पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ फूल वर्षाकर स्वागत किया गया।

इसके उपरांत गौरझामर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर जन आक्रोश व्यक्त किया। इसके उपरांत रैली देवरी से सहजपुर मार्ग होकर केसली पहुँची रूट में सहजपुर तिराहा, ग्राम मुआर खास, सहजपुर, अमोदा, कुसमी सहित अन्य कई ग्रामों में भव्य स्वागत किया गया।

Congress’s Jan Aakrosh Yatra reached in a convoy of thousands of vehicles, welcomed at many places

यात्रा में म.प्र.सहप्रभारी सी.पी.मित्तल लोक सभा प्रभारी कमलकांत शर्मा, सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, जिला अध्यक्ष डॉ.आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह, जिला प्रवक्ता संदीप सबलोक, संजय बृजपुरिया, जतिन चौकसे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केसली सरमन लोधी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि केसली सुखदेव अरेले, पूर्व ज.पं.अध्यक्ष देवरी ऑचल आठया, देवरी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया,

केसली ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्धसिंह, देवरी नगर अध्यक्ष, गौरव पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवरी विजय गुरु, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केसली शिवराजसिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष देवरी संजय ब्रजपुरिया, केसली नगर अध्यक्ष नंदकिशोर अरेले, राजकुमार बजाज, सतीष राजौरिया, उमेश खेहुरिया, राजेश शुक्ला, भुवेन्द्र लोधी, मंजू हर्रया, कैलाश टिकरया,

पार्षद राकेश चौरसिया, ​पार्षद त्रिवेन्द्र जाट सौरभ नामदेव, रोहित स्थापक, रोहित लोधी असफाक खान, प्रवीण पाठक, शैकी राय, शुभम शर्मा, भरत रजक, मोनू भारके, सचिन नामदेव, ​वीरेन्द्र लोधी, वीरेन्द्र यादव, सहित सैकडो कार्यकर्ता शामिल रहें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*