(बुन्देली बाबू) मध्यप्रदेश विघानसभा चुनाव में सांसदो को मैदान में उतारने की रणनीति में मिली कामयाबी के बाद अब भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर नई रणनीति में जुट गई है. पार्टी के 5 सांसदों ने बुधवार को अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश की राजनीति में केन्द्रीय नेता नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रहलाद
पटैल को बड़ी जिम्मेदारी सौपे जाना तय माना जा रहा है.
मध्यप्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बेहद अहम रहा है, इस चुनाव में भाजपा ने राजनीति के नये प्रयोग किए और उसमें उसे भारी सफलता हासिल हुई है. नई सरकार में अब नये चेहरों को जिम्मेदारी दिये जाने की बात सामने आई है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने में जुटी भाजपा ने प्रदेश के 5 सांसदों को म.प्र. सरकार में शामिल करने का रास्ता साफ कर दिया है.
बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रहृलाद पटैल पार्टी सांसद उदयप्रताप सिंह, रीति पाठक और राकेश सिंह ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद ये माना जा रहा है ये सभी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जमीन मजबूत करेंगे.
नरेन्द्र और प्रहृलाद को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश की राजनीति में भाजपा के बड़े चेहरे माने जाने वाले नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रहृलाद पटैल को प्रदेश की नई सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है. वर्तमान में पार्टी के ये दोनो बड़े नेता मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री है और प्रदेश अपना खासा दबदबा रखते है जिन्हे उनके कद के मुताबिक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
प्रदेश में चल रही अटकलों को सही माने तो चुनावी नतीजों के बाद पार्टी प्रदेश में नेतत्व परिवर्तन के पक्ष में नही है, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के ही मुख्यमंत्री बने रहने की संभावना बढ़ गई है. अगर ऐसा होता है तो नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रहृलाद पटैल प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते है. वही यदि प्रदेश में नेतत्व परिवर्तन होता है तो ऐसे में तोमर और प्रहृलाद की जोड़ी को ही प्रदेश में नेतत्व की जिम्मेदारी सौपी जाना तय है.
Leave a Reply