(देवरीकलाँ) देवरी के कृषि मंडी परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी बृजबिहारी पटैरिया के समर्थन में चुनावी आम सभा को संबोधित किया, लोगो को भावुक बनाने वाले अपने चिर परिचित अंदाज में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित रहे और भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर लगभग 1.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम सिलारी स्थित हैलीपेड पर उतरे और गाड़ियों के काफिले के साथ सभा स्थल मंडी परिसर पहुँचे। अपने 22 मिनिट के संबोधन में वह अपनी लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित रहे और एक मार्मिक अपील जनता के सामने रखने की कोशिश की।
अपने संबोधन में उन्होने कहा कि मेरा देवरी लंबे समय बाद आना हुआ कई दिनों से आपसे मिलने की इच्छा थी चुनाव तो एक बहाना था आपसे मिलने के लिए आया हूं। मध्यप्रदेश मेरे लिए एक परिवार है और मैं 18 वर्षो से परिवार चला रहा हूं। मैं तो अक्सर कहात हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है इसमें रहने वाली जनता भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।
परिवार कैसे सुखी रहे 18 वर्षो में यही प्रयास किया है मैने माँ बहिन और बेटी को सदा सम्मान की नजर से देखा है। दुर्गा सप्तशती में कहा गया कि देवताओं ने माता की स्तुति करते हुए कहा गया है कि जगत में जिनती स्त्रिया है वो देवी प्रतिमा है इसलिए मुझे हर माँ बहिन और बेटी में देवी माँ दिखाई देती है और उनकी सेवा को में देवी की पूजा मानता है। लाड़ली लक्ष्मी बनी तो माँ बहिन और बेटी की समस्यायें देखकर बनी। पहले बेटा और बेटी में भेद किया जाता था। इसी को देखकर योजनाये बनाई गई। अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर जनता के समक्ष भावुक अपील रखते रहे।
विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज करते हुए उन्होने कहा कि कमलनाथ सभाओ में जनता से अपना गुनाह पूछते है मैं उन्हे बताना चाहता हूं कि उन्होने बताना चाहता हूं कि उन्होने शिवराज सरकार की कल्याणकारी योजनाये बंद करने का अपराध किया। गरीबो के खातों में जाने वाली राशि रोकने का अपराध किया है। उन्होने उपस्थित समुदाय से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
पत्रकारों के लिए बनाया गया मंच टूटा
मुख्यमंत्री की सभा के मीडिया कवरेज के लिए मुख्य मंच के सामने बनाये गये मीडिया मंच सभा के दौरान ही टूट गया जिसके चलते कई पत्रकार नीचे गिर गये। जिसके बाद उन्हे खड़े रहकर कवरेज करना पड़ा। सभा में पत्रकारों के लिए पृथक व्यवस्था न होने के कारण कई पत्रकार नाराज दिखे।
महिला कार्यकर्ता ने भेंट किये सीताफल
भाजपा की स्थानीय कार्यकर्ता गीता पटैल द्वारा मुख्यमंत्री को सीताफल भेंट किये गये जिन्हें उन्होने प्राप्त कर आशीर्वाद लिया गया। भाजपा की कार्यकर्ता गीता पटैल मुख्यमंत्री को पूर्व में भी कई कार्यक्रमों में सीताफल भेंट कर चुकी है।
Leave a Reply