(देवरीकलाँ) देवरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने केसली विकासखण्ड के ग्राम सहजपुर में साप्ताहिक बाजार में आयोजित आम सभा को संबोधित किया और भाजपा कर करारा हमला बोला। उन्होने कहा कि वर्तमान चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा भय आतंक और प्रलोभन की राजनीति कर रही है। परंतु जनता न तो दबने वाली है न ही बिकने वाली
है।
उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि इस चुनाव में लोग आपको बरगलाने आयेंगे, प्रलोभन देने आयेंगे, दबाब भी आयेंगे परंतु उन्हे पता नही कि ये बुन्देलखंड का पानी है। ये किसी प्रलोभन या दबाब में नही आयेगा। 10 वर्षो से आपने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है अब वह बरकरार रहेगा। हम प्रवासी नही है आपके सुख दुख में साथ रहने वाले आपके परिवार के सदस्य है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर प्रचण्ड जनादेश कमलनाथ के साथ है, कमलनाथ की सरकार प्रदेश के सभी परिवार को बीमा का सुरक्षा कवच देगी आपके परिवार में यदि कोई बीमार हो जाता है तो 25 लाख रूपये तक का उपचार मध्यप्रदेश सरकार करायेगी, यदि परिवार में मुखिया या किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार आपको देगी।
बच्चों की पढ़ाई के लिए हर स्कूली बच्चे को छात्रवृति कमलनाथ सरकार द्वारा दी जाएगी कक्षा 1 से 8 तक छात्रवृति के रूप में हर बच्चे को 500 रूपये, कक्षा 9 से 10 तक 1 हजार रूपये एवं 11 वी 12 वी के बच्चों को 15 सौ रूपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। देश में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य होगा जहा सरकार जातिगत जनगणना कराकर जातियों को उनकीउनका अधिकार देगी। व्यापम घोटाला आपको याद है पटवारी और भर्ती घोटाला आपको याद होगा जिसमें नौजवानो से फीस ली गई परंतु उनके रिजल्ट नही आये। कमलनाथ सरकार जनपद और जिला स्तर पर भर्तिया निकालकर नौजवानों को रोजगार देगी। जनपद और जिला पंचायतों में एल्डरमेन पदों की नियुक्तिया की जाएगी।
प्रदेश की जनता मामा की विदाई को आतुर है वह इंतजार कर रही है कि कब मतदान हो और वह बटन दबाकर मामा को विदा करे। सभा को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, नरेश जैन, टीआर घोषी, जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव अरेले, जनपद अध्यक्ष सरमन लोधी, शिवराज सिंह ठाकुर, उमेश खेहुरिया सहित अन्य वक्ताओ ने संबोधित किया।
Leave a Reply