भृष्ट व्यवस्था और के कुशासन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

देवरी के शुक्रवारा बाजार में कांग्रेस की चुनावी आम में जमकर बोले वक्ता

Congress cornered the BJP government over corrupt system and bad governance.
Congress cornered the BJP government over corrupt system and bad governance.

(देवरीकलाँ) देवरी के शुक्रवारा बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव के समर्थन में आयोजित कांग्रेस की चुनावी आम सभा में कांग्रेस वक्ताओं ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भृष्टाचार, गुण्डागर्दी एवं भाजपा के 18 वर्षो के कुशासन को लेकर जमकर घेराव किया।

लगभग 2 घंटे लंबी सभा के दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदेश गाय की बदहाली, देवरी क्षेत्र में शराब और गांजे के विक्रय सहित प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्ती और नियुक्ति घोटालों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाये।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय बृजपुरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज में आस्था से जुड़े मुद्दे उठाकर वोट हासिल करती है परंतु बाद में उन्हे भूल जाती है। सनातन समाज में गौ वंश हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़ा मुद्दा है, भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोट हासिल किये परंतु बाद में उसे सड़को पर भटकने के लिए छोड़ दिया।

भाजपा ने अपने शासन में प्रदेश में एक भी गौशाला का निर्माण नही कराया परंतु कमलनाथ के नेतत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 15 माह में प्रदेश में हजारो गौशालाओं का निर्माण कराया। सौदेबाजी कर प्रदेश का जनादेश छीनने वाली भाजपा ने उन गौशालाओं में गौवंश के लिए चारे के लिए राशि भी नही दी जिसके कारण अधिकांश गौशालाये बंद है।

क्या भाजपा के लिए गौमाता सिर्फ वोट बटोरने और ठगने का जरिया है। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के केसली ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि मौजूदा चुनाव देवरी क्षेत्र के स्वाभिमान और सम्मान का चुनाव है आप लोगों को तय करना है कि आप क्षेत्र में एक सेवक चाहते है या राजा चाहते है।

उन्होने कहा कि विगत वर्षो में क्षेत्र में किसानों और आम आदमी से जुड़ी समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाला सिर्फ एक व्यक्ति हर्ष यादव था क्षेत्र के किसान जब खाद-बीज, बिजली-पानी और ओला आपदा से घिर जाता है तक भाजपा के नेता घरों
में छुपकर तमाशा देखते है।

आप सभी को पता है कि क्षेत्र में गांव गांव शराब के विक्रय, समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों में भृष्टाचार और राशन दूकानों के अनाज की कालाबाजारी करने वाले नेता किस पार्टी के है। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विजय गुरू ने कहा कि भाजपा ने सरकार ने सरकारी कार्यालयों को भृष्टाचार और वसूली का अड्डा बना दिया है, भृष्ट अधिकारियों ने काम करवाने के रेट लिस्ट तय कर दी है।

आम आदमी के साथ खुली लूट की जा रही है, यदि आप व्यवस्था में बदलाव चाहते है तो प्रदेश में कमलनाथ की सरकार लाईये, कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत से जिताईये हम व्यवस्था में बदलाव देंगे। सभा को कांग्रेस नेता अनंतराम रजक, गौरव पाड़े सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*