(देवरीकलाँ) संभागीय कमिश्नर ने शुक्रवार को देवरी नगर के सीएम राईज स्कूज एवं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँचकर स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का जायजा लिया एवं मतदाता जागरूकता से संबोधित प्रश्न पूछे जिनका
उत्तर सुनकर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की।
दोपहर में स्थानीय अधिकारियों के साथ सीएम राईज स्कूल पहुँचे सागर कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह रावत ने माध्यमिक विभाग के बच्चों से मतदान से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका उत्तर स्कूली बच्चों द्वारा दिया गया जिसे सुनकर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होने स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके उपरांत गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुँचकर उन्होने बच्चियों द्वारा मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई रांगोली का निरीक्षण किया एवं उनकी प्रतिभा एवं रचनात्मकता देखकर प्रशंसा की। उसके उपरांत उन्होने स्कूल प्रशासन एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य सुनील बड़ेरिया स्कूली शिक्षक एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply