पुलिस जांच में झूठी निकली लूट की कहानी युवकों को जेल भेजा

गौरझामर थाना के बरकोटी का मामला युवको को जेल भेजा

The story of the robbery turned out to be false in the police investigation, the youths were sent to jail
The story of the robbery turned out to be false in the police investigation, the youths were sent to jail

परशुराम साहू (सागर) जिले के गौरझामर थाना में विगत शुक्रवार रात्रि में 2 युवको के साथ हुई एक अजीबो गरीब लूट का मामला आया जिसको लेकर सक्रिय हुई अनुविभाग की पुलिस ने जांच में उसे फर्जी पाया है। मामले में संबंधित युवको के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल भेजा गया है।

थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार रात्रि में गौरझामर थाना पहुँचे युवक तरूण पाठक एवं आशुतोष दुबे निवासी धुलतरा थाना देवरी द्वारा गौरझामर थाना पुलिस को बताया गया कि थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित बरकोटी घाटी पर उनके साथ अज्ञात 4 युवकों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देकर 1 लाख 60 हजार रूपये की लूट की गई है।

मामले को लेकर सक्रिय हुई थाना पुलिस द्वारा मामले में अन्य थाना के पुलिस बल को सूचना दी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा मामले को लेकर की गई छानबीन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा, गौरझामर थाना प्रभारी एवं देवरी थाना प्रभारी द्वारा की गई जांच में आवेदक युवको की रिर्पोट फर्जी पाई गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संबंधित युवकों को लेकर पुलिस अधिकारी बताये गये घटनास्थल पहुँचे तो वह स्थान बताने में असफल रहे एवं पुलिस को यहाँ घुमाते रहे। बाद में पुलिस द्वारा उनसे लूट में गये रूपयों के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि उनके द्वारा उक्त पैसे बैंक से निकाले गये है, देवरी स्थित बैंको के चक्कर लगाने के बाद पुलिस को युवकों द्वारा उक्त राशि अपने दोस्त से लिया जाना बताया गया जिसके बाद पुलिस उक्त दोस्त के घर पहुँची जिसके द्वारा उनसे 3 दिवसों से मुलाकात होने से इंकार किया गया एवं पैसे लेनदेन की बात नकार दी।

जिसके बाद पुलिस द्वारा उनसे सच्चाई बताने को कहा गया जिसमें उनके द्वारा बैंक में पैसे जमा करने के लिए कुछ समय मिल जाने की प्रत्याशा में लूट की कहानी बनाने की बात की गई। पुलिस द्वारा युवकों की अविश्वसनीय बातो और पुलिस को गुमराह करने के चलते उनके विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा युवकों को सक्षम दण्डाधिकारी अधिकारी के सामने प्रस्तुत किये जाने के बाद उन्हे जेल भेजा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*