राजस्व कार्य में लापरवाही के चलते देवरी एसडीएम ने पटवारी को निलंबित किया

पटवारी हल्का के किसानों ने अनुपस्थिति के कारण परेशान होकर की थी शिकायत

Deori SDM suspended Patwari due to negligence in revenue work
Deori SDM suspended Patwari due to negligence in revenue work

(देवरीकलाँ) देवरी अनुविभागीय अधिकारी गगन बिसेन ने राजस्व कार्य में लापरवाही, लगातार अनुपस्थिति सहित राजस्व विभाग महाभियान में कार्य शून्यता के चलते विकासखण्ड के पटवारी हल्का मसूरवारी में पदस्थ पटवारी प्रभाकर राव को निलंबित कर दिया है।

देवरी विकासखण्ड के पटवारी हल्का 21 मसूरवारी में पदस्थ पटवारी प्रभाकर राव अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहते थे जिसको लेकर हल्का के किसानों द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार की गई थी। पटवारी प्रभाकर राव को अपने कार्य के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

हरदा हादसे का असर- देवरी में अवैध पटाखों भंडारों पर छापामार कार्रवाई, गिड़गिड़ाये व्यापारी

तहसीलदार के अनुसार प्रभाकर राव पटवारी हल्का नंबर 21 मसूरबावरी पटवारी हल्का में नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं। पटवारी समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और सीएम हेल्प लाइन की शिकायत का समय से निराकरण नहीं कराना और राजस्व विभाग महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी योजना में कोई कार्य नहीं किया गया।

हरदा हादसे में मुख्यमंत्री ने जनता का दिल जीता पर सामने आई प्रशासन की गंभीर चूक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*