बुंदेलखण्ड की बेटी फायर ब्रांड हो सकती है परंतु कायरब्रांड नही – साधना भारती

भाजपा ने मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को छलने और विश्वास घात करने का काम किया

Bundelkhand's daughter may be a fire brand but not a coward brand - Sadhna Bharti
Bundelkhand's daughter may be a fire brand but not a coward brand - Sadhna Bharti

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी नगर के बस स्टेण्ड परिसर में कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री साधना भारती ने एक विशाल आमसभा को संबोधित कर कुशासन और गुण्डागर्दी के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथो लिया। उन्होने कहा कि मुझे रोकने के लिए डर और भय फैलाने प्रयास किया गया परंतु बुंदेलखंड की बेटी फायर ब्रांड हो सकती है परंतु कायरब्रांड नही हो सकती।
उन्होने भाजपा पर मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग को छलने और विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती आज कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव के समर्थन में आमसभा करने के लिए देवरी पहुँची थी। उन्हे सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को छलने और विश्वासघात करने का काम किया उन्होने कहा कि पिछड़ों के दम पर काबिज होने वाली भाजपा सत्ता में आने के बाद भूल जाती है। और उन पर अत्याचार करती है लोगो को आतंकित करने का प्रयास करती है।

भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं आदिवासी भाईयों के साथ अत्याचार और शोषण की अनेक घटनाये सामने आई जिसमें भाजपा के नेताओं की संलिप्त रहे। सीधी का आदिवासी भाई के सिर पर मूत्र विसर्जन
का मामला हो या आदिवासी भाईयों की हत्याओं के मामले हो इन घृणित कृत्यों में सिर्फ भाजपा नेताओ के चेहरे बेनकाब हुए है।

उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में फूट डालकर भेदभाव फैलाने का कार्य कर रही है आज पूरे देश में इंसानों के साथ रंगो और जानवरों में भी हिन्दु मुसलमान भेदभाव फैलाकर नफरत के बीज बोने का काम किया जा रहा है। परंतु ये देश सिर्फ संविधान से चलेगा किसी संगठन के विधान से नही चलेगा।

उन्होने कहा कि हम सबको बनाने वाली प्रकृति में हमारे साथ भेदभाव नही किया तो फिर ये भेदभाव फैलाने कौन है। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज देश में मोदी मतलब झूठ की गारंटी है, मोदी मतलब मंहगाई भृष्टाचार और बेरोजगारी की गारंटी है।

उन्होने कहा कि देवरी क्षेत्र में भाजपा लोगो को आतंकित करने का प्रयास कर रही है, मुझे भी देवरी आने से रोकने का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर अपमान जनक पोस्ट डाली गई परंतु मैं इससे भयभीत होने वाली नही हूं बुंदेलखण्ड की बेटी फायर ब्रांड हो सकती है परंतु कायरब्रांड नही हो सकती।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव लोगो के दिलो पर इसलिए राज करते है क्योकि न तो वो किसी डराने में विश्वास रखते है न ही डरने वाले है। यदि आप उन्हे निर्वाचित करेंगे तो देवरी क्षेत्र को एक सेवक के साथ कमलनाथ सरकार का मंत्री मिलेगा और आपके क्षेत्र का विकास होगा। उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार नेद 15 माह में वो कार्य कर दिखाये जो भाजपा 20 वर्षो में नही कर सकी.

प्रदेश में 11 सौ गौशालाओं का निर्माण कराया गया, लाखो किसानों का कर्जा माफ किया गया। पेंशन राशि दोगुनी की गई, कन्या विवाह की राशि 51 हजार रूपये की गई। कमलनाथ सरकार फिर प्रदेश में आने से महिलाओं पर उत्पीड़न बंद होगा, प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी और सरकारी सर्वजनिक और निजी क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में अवसर उपलब्ध कराये जाऐंगे।

100 रूपये में 100 यूनिट बिजली और 200 यूनिट का बिल हॉफ होगा, हर बच्चे को छात्रवृत्ति मिलेगी और किसानों के शेष कर्जो को माफ किये जाऐंगे। उनके गेंहु और धान की खरीदी बड़े हुए दाम पर की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने की आंधी चल रही है इसे कोई भय दिखाकर नही रोक सकता। देवरी क्षेत्र शांति का टापू था है और रहेगा। अपनी ही विचारधारा को अपमानित करने वाले जनता को भला नही कर सकते।

आने वाला कल देवरी विधानसभा क्षेत्र का है प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने के बाद देवरी क्षेत्र का हर स्कूली बच्चा छात्रवृति का हकदार होगा। बच्चों को 500 रूपये लेकर 1500 रूपये तक छात्रवृति दी जाएगी, पढ़े लिखे बेरोजगार
युवाओं को युवा स्वाभिमान योजना में 3 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जाऐंगे। क्षेत्र के वृद्ध, दिव्यांग और विधवा परित्याक्ता बहिनो को 1200 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। सभा को डॉ. मीरा यादव, अरविंद लोधी सिलारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश पटैल, अनिरूद्ध ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष आंचल आठया, विजय गुरू, गौरव पाड़े, निखिल चौकसे, नरेश जैन सहित अन्य
वक्ताओं ने संबोधित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*