प्रदेश को आतंक मुक्त और अत्याचार मुक्त बनाने का संकल्प लेने का समय- हर्ष यादव

पिपरिया जैतपुर के बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी की आमसभा

Time to take a pledge to make the state terror free and atrocities free – Harsh Yadav
Time to take a pledge to make the state terror free and atrocities free – Harsh Yadav

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी विधानसभा में मतदान समीप आने के साथ ही कांग्रेस ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विकासखण्ड के ग्राम पिपरिया जैतपुर के साप्ताहिक बाजार में कांग्रेस वक्ताओं ने अपने प्रत्याशी हर्ष यादव के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। उन्होने ग्रामीणों को प्रदेश और क्षेत्र को आतंक और अत्याचार मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने कहा कि विगत 20 वर्षो के कुशासन में भाजपा ने दलालो और गुण्डों की फौज खड़ी कर दी है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के संसाधनों पर कब्जा कर जनता को गुलाम बनाना है। परंतु हम सभी को इस गुलामी और भय मुक्त हो ने की आवश्यकता है। आने वाली पीढ़ी के लिए अपने बच्चों के लिए अपने परिवार के लिए भय मुक्त आतंक मुक्त और अत्याचार मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लेने का समय है।

आज आप किसी के डराने और बहकाने में न आये जो आज आपको डराने का भयभीत करने का प्रयास कर रहे है। कल उसके हाथ में ताकत आने के बाद उसका व्यवहार क्या होगा इसकी कल्पना अवश्य करे। जब तक हमारा संकल्प पूरा न हो प्रयासों में कमी नही आनी चाहिए ये लड़ाई किसी व्यक्ति की नही बल्कि और संपूर्ण समाज और क्षेत्र की है।

इस दीपावली इसी संकल्प के साथ उम्मीद के दिये जलाये और पूरे क्षेत्र को आजादी और विकास से रोशन करे। उन्होने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की प्रचण्ड लहर है, कमलनाथ सरकार आने के संकेत दिखने लगे है जिससे भाजपा बोखला रही है, आतंकियो और गुण्डों को राजगद्दी सरकने का डर लग रहा है जिसके चलते वह लोगो को धमकाने और डराने का प्रयास कर रही है।

परंतु इनकी तानाशाही और आतंक नही चलने वाला कांग्रेस ने पहले देश से गोरे अंग्रेजो को खदेड़ दिया था अब चोरो को खदेड़ने की बारी है। आप सभी को तय करना है कि आप अपनी अगली पीढ़ी के लिए इन तानाशाह गुण्डों की गुलामी की बेड़िया छोड़ना चाहते है कि स्वाभिमान की खुली हवा।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जिन किसानों का कर्जा माफ नही हो पाया था उनका 2 लाख तक कर्जा एवं उस पर लगने वाला संपूर्ण ब्याज माफ किया जाएगा। प्रदेश में 18 वर्षो तक महिला शक्ति को ठगने वाली सरकार को अब बहनों की याद आ रही है परंतु कमलनाथ सरकार बनने के साथ ही नारी सम्मान योजना में मातृ शक्ति को 15 सौ रूपये प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेण्डर 500 रूपये में दिया जाएगा।

कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही आपकों घरेलू बिजली 100 रूपये में 100 यूनिट और 200 यूनिट का आधे बिल भुगतान की व्यवस्था करेगी। श्री यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार के 15 माह के कार्यकाल में किसानों को पहली बार अहसास हुआ था कि यूरिया की बोरी 247 रूपये 65 पैसे में आती है। परंतु उसके पहले और आज यूरिया और खाद की बोरी महंगे दामों पर बेची जा रही है। किसानों के लिए कांग्रेस सरकार का वादा है कि वह उचित दाम में भरपूर खाद की व्यवस्था करेगी और आपके 5 हार्स पॉवर तक सिंचाई पंप बिजली को माफ करेगी, साथ ही 10 हार्स पॉवर तक बिजली आधे दामों में प्रदान करेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गौरव पाड़े ने कहा कि कांग्रेस ने सदा से सभी वर्गो के कल्याण के लिए कार्य किया है। पूरे प्रदेश में भूमिहीन आदिवासी, हरिजन और पिछड़ा वर्ग के भाईयों के लिए भूमि पट्टे देकर कांग्रेस ने उन्हे खेत का मालिक बनाया और आत्म निर्भरता दी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क स्कूल और अस्पताल और बिजली स्टेशन कांग्रेस की देन है।

गरीबी रेखा सूची और मनरेगा योजना बनाकर कांग्रेस ने समाज के सबसे निचले तबके के कल्याण के लिए कार्य किया। परंतु भाजपा ने 20 वर्षो में आपका सम्मान, स्वाभिमान और विकास के अवसर छीन लिए क्षेत्र के साथ लगातार सौतेला व्यवहार हुआ आपके हक का विकास का पैसा भाजपा नेता अन्य क्षेत्रों में ले गये। परंतु अब आपकी बारी है इस बार आपकी वोट क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री के चुनाव करेगी। और जिले का सबसे ताकतवर मंत्री आपका सेवक आपका प्रतिनिधि होगा जो आपके हक और अधिकार आपको वापिस दिलायेगा।

सभा को युवक कांग्रेस के जिला प्रभारी अभिषेक परमार, निखिल चौकसे, अनंतराम रजक, विजय गुरू, प्रभांशु राजपूत सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*