मुवीन खान (देवरीकलाँ) कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चुनावी जनसंपर्क कर ग्रामीणों से कमलनाथ सरकार लाने की अपील की। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा के 18 वर्षो के शासन काल में देवरी क्षेत्र सौतेलेपन का शिकार हुआ है। 10 वर्षो के संघर्ष के बाद देवरी क्षेत्र ने विकास की राह पर चलना सीखा है अब कमलनाथ की सरकार में देवरी क्षेत्र विकास का इतिहास रचेगा और जिले के लिए मॉडल होगा।
अपने जन संपर्क के दौरान यादव ने ग्रामीण युवाओं से चर्चा कर उनकी समस्याये सुनी एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कई ग्रामों महिलाओं एवं बच्चियों ने भी उन्हे अपनी मांगों से अवगत कराया। अपने 10 वर्षो के कार्यकाल के विषय में उन्होने बताया कि उनका कार्यकाल संघर्षो काल रहा है।
क्षेत्र के किसान एवं आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई न होने के कारण उन्हे बार-बार सड़क पर उतरना पड़ा। विधानसभा का पटल भी इस बात का गवाह है कि देवरी क्षेत्र की समस्याये पूरी ताकत से उठाई गई है। उन्होने आरोप लगाया
कि भाजपा सरकार ने बार देवरी क्षेत्र का हाशिये पर लाने की लगातार कोशिश की परंतु हर बार जन आंदोलनों के कारण उन्हे घुटने टेकने पड़े।
चाहे वह चिकना और सतधारा बांध से किसानों के खेतों को पानी न दिये जाने का मामला रहा हो या फिर ओलावृष्टि से फसल क्षति का मामला हो। या विद्युत समस्या और अधिकारियों की मनमानी का मामला रहा हो हर बार जनता के साथ सड़क पर संघर्ष किया गया और सफलता मिली।
श्री यादव ने बताया कि विगत 10 वर्ष पूर्व क्षेत्र में सड़क और खेतों की सिंचाई के लिए पानी मुख्य समस्या थे। क्षेत्र की प्रमुख सड़के जर्जर थी, आवागमन मुश्किल था। किसान, स्कूली बच्चे और माताये बहिने परेशानी महसूस करते थे, किसानों
का अनाज मंडियों में पहुँचाना मुश्किल था परंतु 10 वर्षो के संघर्ष के बाद अब देवरी क्षेत्र में सभी प्रमुख सड़को का निर्माण संभव हो सका है।
उनके कार्यकाल में देवरी से सहजपुर, महाराजपुर से केसली बाया सहजपुर, महाराजपुर से झमारा, गौरझामर से केसली टड़ा, नारायणपुर से नन्ही देवरी बिलहरा, देवरी से रसेना टू लाईन सड़को का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त लगभग 4 दर्जन से अधिक आवश्यक ग्रामीण सड़को एवं 3 दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री सड़को का निर्माण पूर्ण हुआ है।
जल आभाव ग्रस्त क्षेत्र में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए 12 सिंचाई परियोजनाये स्वीकृत कराई गई है जिसमें से 2 पूर्ण हो चुकी है 10 का कार्य प्रगतिरत है। 7 परियोजनाये प्रस्तावित है जिनके बजट के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। क्षेत्र में डोंगरसलैया 132 केव्ही सब स्टेशन के साथ कई ग्रामों में सब स्टेशन स्थापित हो चुके है, कुछ स्थानों पर कार्य आरंभ होने वाला है।
उन्होने कहा कि क्षेत्र के किसानों के संपन्न होने से ही समृद्धि और खुशहाली आयेगी इसी सोच को लेकर वह लगातार प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि क्षेत्र का मौजूदा विकास जन संघर्ष का प्रतिफल है, अभी देवरी क्षेत्र ने विकास के मार्ग पर चलना आरंभ किया है, अभी उसे अपनी रप्तार दिखानी है। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने के बाद देवरी क्षेत्र विकास का एक नया कीर्तिमान रच देगा। आज क्षेत्रवासी अन्य स्थानों को देखकर दुखी होते है परंतु आने वाला कल देवरी का है, देवरी विकास के मामले में जिले और प्रदेश में एक मॉडल बनेगा जिसकी पहचान क्षेत्र के किसानों की आत्मनिर्भरता और समृद्धि होगी।
अपने जन संपर्क के दौरान उन्होने अनंतपुरा, सिमरिया, नेंगुवां, ककरी बेरखेरी, सहित अन्य कई ग्रामों में घर घर पहुँचकर जन संपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांवों में सामुदायिक भवनों एवं ग्रामीण रास्तो के निर्माण की मांग की गई जिसका उन्होने शीघ्र पूर्ण होने का आश्वासन दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply