श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर की गलियों से निकली राधा-कृष्ण की बाल रूप टोलिया

पर्व पर विविध आयोजन, यादव समाज ने निकाली शोभा यात्रा मंडी में सामाजिक कार्यक्रम

On the occasion of Shri Krishna Janmashtami festival
On the occasion of Shri Krishna Janmashtami festival

(देवरीकलाँ) भगवान श्रीकृष्ण की 5251 वे अवतरण के अवसर पर देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। घरों एवं गलियों में पावन पर्व की धूम रही आराध्य श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव को लेकर बाजारों में भी रोनक बनी रही। नगर के मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। नगर में कई स्थानों पर दाही हांडी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

नगर में निकली राधा कृष्ण की टोलिया
सरस्वती शिशु मंदिर देवरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार जन्माष्टमी पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्ययनरत बच्चों ने राघा एवं कृष्ण रूप में नगर में भ्रमण किया। बाल कृष्ण एवं राधा के रूप में निकले बच्चों की टोलियों की जगह जगह आरती उतारकर मिष्ठान एवं फल खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देवरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मयंक चौरसिया सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

यादव समाज ने निकाली बाइक रैली मंडी में कार्यक्रम आयोजित
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव यदुवंशी समाज के द्वारा करीब 20 किलोमीटर लंबी बाइक रैली का आयोजन किया गया जो देवरी क्षेत्र के महाराजपुर पनारी स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चौसठ योगिनी माता मंदिर से आरंभ हुई एवं महाराजपुर होते हुए रीछई एवं देवरी नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची। देवरी नगर के छीर वायपास से आरंभ हुई विशाल शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में एकत्र हुए यादव समाज के शिरकत की।

शोभायात्रा में लोक गायक एवं नर्तकों की टोलियों के साथ डीजे बाजे गाजे के साथ एवं घुड़ बग्गी पर सवार धर्म गुरू शामिल हुए। बाइक रैली एवं शोभायात्रा का महाराजपुर नगर सहित रीछई, बिजौरा आदि ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा फूल बरसा कर भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया वहीं देवरी नगर में पहुंचते ही विजय श्री गैस एजेंसी पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधायक हर्ष यादव के द्वारा रैली में शामिल सभी लोगों का फूल बरसा कर स्वागत सम्मान किया गया.

इसी तरह नगर के नगर पालिका चौराहा पर एवं अन्य जगहों पर भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। वही शोभा यात्रा का समापन कृषि उपज मंडी प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चन एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवरी क्षेत्र के यादव समाज के लोग शामिल हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*