खुरई में तालाब में नहाने गए 3 बच्चो की डूबने से मौत

कलेक्टर के आदेश के बाद रात्रि में कराया गया पोस्टमार्टम

3 children who went to bathe in the pond in Khurai died due to drowning
3 children who went to bathe in the pond in Khurai died due to drowning

(बुन्देली बाबू सागर) जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आसोली घाट गांव में रविवार शाम 3 मासूम बच्चों की गांव के समीप खेत में बने एक छोटे से तालाब में डूबने से मौत हो गई। उक्त बच्चे घर में जानकारी दिये बिना ही तालाब में नहाने चले गये थे, इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

घटना की जानकारी बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रही पर जिला कलेक्टर द्वारा रात्रि में ही बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराये जाने के आदेश दिये है। जिसके बाद रात्रि 0़9 बजे उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

गहराई से थे अंजान इसलिए बने हादसे का शिकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल असोली घाट गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत में बना छोटा तालाब है। जहा उक्त बच्चे रोहन पिता राजकुमार चढ़ार 8 वर्ष, विकेश पिता प्रसादी चढ़ार 10 वर्ष एवं आदर्श उर्फ थान सिंह पिता मुन्ना अहिरवार 8 वर्ष निवासी मूडरा जरुआखेड़ा जो अपने मामा के घर आया था।

घर से बिना बताए तालाब नहाने के लिए गए थे। नहाते समय गहराई से अंजान होने के कारण वह तालाब के गहरे हिस्से में पहुँच गये और डूब गए। वहीं से निकल रही एक बच्ची ने जब इनके लिए देखा, तो उसने इनके घर वालों को सूचना दी।

इसके बाद गांव वाले पहुंचे और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों बच्चों के लिए मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद एसडीएम मनोज कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार दिनेश चंदेल, देहात थाना प्रभारी नितिन पाल, शहरी पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची।

रात में ही कराए गये पोस्टमार्टम

खुरई एसडीएम मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे है। परिजनों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि छोटी तलैया में करीब 5 फीट तक पानी था। जिसमें डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। कलेक्टर से विशेष स्वीकृति के बाद अब रात 9 बजे तीनों बच्चों के पोस्टमार्टम गये है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*