भगवान श्रीराम 3 दिन में समुद्र से नाराज हो गये थे हम 5 वर्षो से संवैधानिक हक मांग रहे है

कांग्रेस के समर्थन में ओबीसी महासभा, ओबीसी, एससी और एसटी प्रत्याशियों को पूरा समर्थन

OBC Mahasabha in support of Congress, full support to OBC, SC and ST candidates.
OBC Mahasabha in support of Congress, full support to OBC, SC and ST candidates.

बुंदेली बाबू (देवरीकलाँ) भगवान श्रीराम लंका जाने के लिए समुद्र द्वारा रास्ता न दिये जाने से 3 दिन में नाराज हो गये थे हम तो पिछले 5 वर्षो से पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहे है। हमारे द्वारा लगातार नियमित रूप से अब तक सभी स्तरों पर 5 हजार से अधिक ज्ञापन दिये जा चुके है। परंतु भाजपा द्वारा हमारी मांग नही मानी गई। उक्त बात ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य वैभव सिंह लोधी ने देवरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

विधानसभा चुनाव में अब नया मोड़ सामने आ गया है, ओबीसी महासभा द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन की घोषणा की गई है, वह प्रदेश में 141 सीटो पर जहाँ कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग, दलित एवं आदिवासी वर्ग के प्रत्याशी है। उनका पूर्ण समर्थन करेगी जिन सीटो पर कांग्रेस एवं भाजपा दोनो दलोें द्वारा सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को प्रत्याशी बनाया गया है वहाँ भी उसका समर्थन कांग्रेस के साथ होगा। ओबीसी महासभा द्वारा देवरी विधानसभा में हर्ष यादव को अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की गई है। और कांग्रेस प्रत्याशी को संगठन का समर्थन पत्र सौपा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओबीसी महासभा के पदाधिकारी वैभव सिंह ने बताया कि मारा संगठन ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग के अधिकारों क ीलड़ाई लड़ने वाला सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है। ओबीसी महासभा जातिगत जनगणना और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को लेकर लगातार मांग करती रही है, विगत 5 वर्षो में हम सरकार को हम 5 हजार ज्ञापन दे चुके है। भाजपा ने जातिगत जनगणना कराने से साफ इंकार कर दिया।

पिछड़ा वर्ग को अधिकार मिलने की संवैधानिक व्यवस्था है उसमें जिसका पहला चरण जातिगत जनगणना कराया जाना है। जैसे बिहार में हुआ और इन वर्गो को उनके अधिकार मिलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है।

उन्होने बताया कि हमारे संगठन के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी द्वारा संसद में सतना में हमारी मांगो को मंच से उठाया गया था और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराये जाने एवं उनके अधिकार दिये जाने की 141 सीटों पर जहाँ पिछड़ा वर्ग, दलित एवं आदिवासी प्रत्याशी मैदान में है उस सीटों पर हमने पूर्ण समर्थन फैसला किया है।

वैभव सिंह ने बताया कि हम पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग और आदिवासी वर्ग के संवैधानिक हक की लड़ाई लड़ रहे है। देवरी विधानसभा में पिछड़ा वर्ग से हर्ष यादव मैदान में है हमारा संगठन विधानसभा के सभी पिछड़ा वर्ग, दलित एवं आदिवासी वर्ग के भाईयों से निवेदन कर रहा है कि हर्ष यादव को अधिक से अधिक वोटो जिताकर लाये। जिससे हमारे अधिक से अधिक हमारे विधायक होंगे और पिछली बार जो हुआ वो नही होगा प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिलेगी।

उन्होने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था को खत्म करना चाहती है, हमारा , मानना है कि दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के साथ आना चाहिए। ओबीसी महासभा के समर्थन के बाद कांग्रेस को विश्लेषकों द्वारा 147 सीेटे बताई जा रही है।

हमारा मानना है कि कांग्रेस इस चुनाव में 200 से अधिक सीट प्राप्त करेगी। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में 68 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग है। जो अब कांग्रेस के साथ होगा। श्हम 5 वर्षो से अधिकारों को लेकर लड़ रहे है। नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर मासिक ज्ञापन दे रहे है। हम भाजपा से मांग कर रहे थे हमारे हक दीजिए जो संविधान की धारा 340 में निहित है।

उन्होने अपने विषय में बताया कि वह पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है विगत वर्ष 2014 में उनके द्वारा पिछड़े वर्गो के अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिट लगाई गई थी, साथ ही अपनी इन मांगों को लेकर सागर जिले में सर्वाधिक 137 दिनों तक धरना भी किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*