विधानसभा चुनाव में दर्ज मामले से मंत्री गोविंद सिंह को राहत, हाईकोर्ट ने मामला खारिज किया

चुनाव के दौरान अलीराजपुर में हुआ था धारा 188 के तहत मामला दर्ज

Relief to Minister Govind Singh from the case registered in assembly elections, High Court dismissed the case.
Relief to Minister Govind Singh from the case registered in assembly elections, High Court dismissed the case.

(बुंदेली बाबू) जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज मामले में बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ धारा 188 के तहत दर्ज की गई एफआईआर को खारिज करते हुए विशेष अदालत में लंबित कार्रवाई को निरस्त कर दिया।

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान अलीराजपुर कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की थी। जिले में बाहरी व्यक्ति को आकर चुनाव प्रचार करने पर रोक थी। इस दौरान वह कुछ अन्य लोगों के साथ अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र में घूम रहे थे। एक वॉट्सअप वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ जोबट पुलिस थाने में प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने इंदौर की विशेष कोर्ट (एमपी-एमएलए) में चालान पेश कर दिया था।

भीम आर्मी ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा

मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी याचिकाकर्ता की तरफ से दलील दी गई कि उनके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया, जिससे कानून व्यवस्था का उल्लंघन हुआ हो। वह सिर्फ घूम रहे थे और किसी प्रकार का कोई चुनाव प्रचार नहीं कर रहे थे। राजनेता होने के कारण उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कोई आपराधिक कृत्य किया है। शासन की तरफ से तर्क दिया गया कि याचिकाकर्ता के खिलाफ अपराध बनता है। प्रकरण में जांच पूरी कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। सुनवाई के बाद एकलपीठ ने याचिका को स्वीकार करते हुए उक्त आदेश जारी किए। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अंकित सक्सेना ने पैरवी की।

गणतंत्र दिवस उत्कृष्ट कार्य के लिए देवरी नगरपालिका के फायर ब्रिगेड कर्मी सम्मानित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*