भाई दोज पर पारूल साहू ने हर्ष यादव को तिलक लगाया, दिया जीत का आशीर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में निकली पूर्व विघायक

Parul Sahu applies tilak to Harsh Yadav on Bhai Dooj, blesses him for victory
Parul Sahu applies tilak to Harsh Yadav on Bhai Dooj, blesses him for victory

(देवरीकलाँ) विगत मंगलवार भाई दूज के अवसर पर पूर्व विधायक पारूल साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव को तिलक लगाया एवं जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होने देवरी नगर सहित अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार किया एवं पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सागर जिले की कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व विधायक पारूल साहू ने मंगलवार सुबह भाई दूज के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक हर्ष यादव को तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। वह आज यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी समर्थन में प्रचार पर निकली थी।

उन्होने देवरी नगर सहित अन्य स्थानों पर पहुँचकर लोगो से हर्ष यादव के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में महिला एवं अनुसूचित जाति,-जनजाति पर लगातार अत्याचार हो रहे है। यह
प्रदेश के लिए शर्म का विषय है कि महिला उत्पीड़न के मामले में मध्यप्रदेश बदनाम है।

उन्होने दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश के सरकार बनायेगी। और प्रदेश महिलाओं के कल्याण का युग आरंभ होगा। उन्होने कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में जारी की कई नारी सम्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी अगुवाई में सरकार बनने पर प्रदेश की माताओं-बहुओं और बेटियों को प्रति माह 15 सौ रूपये उनके खातों में दिये जाऐंगे। साथ ही गृहणियों को 500 रूपये में सिलेण्डर देकर बढ़ती महंगाई से निजात दिलायेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रूपये का उपचार बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा देकर कांग्रेस सरकार सुरक्षा कव्हर दे रही है। साथ ही कांग्रेस की सरकार हर बच्चे को शिक्षा के कानूनी अधिकार के बाद छात्रवृत्ति का अधिकार दे रही है जिससे उन्हे शिक्षा में कोई बाधा नही होगी। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता निखिल चौकसे एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*