(बुन्देली बाबू) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अपनी नव विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत से नाराज मायके पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष के घर में ही आग लगा दी। जिसमें जलने से नव विवाहिता के सास ससुर की मौत हो गई। घटना के सूचना के बाद तत्काल पहुँची पुलिस द्वारा जलते धर से रेस्क्यू कर 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के मुठ्ठीगंज में थाने के समीप रहने वाले अंशु केसरवानी का विवाह विगत वर्ष 24 फरवरी 2023 को घूमनगंज इलाके में रहने वाले सरदारी लाल की बेटी अंशिका के साथ हुआ था। विगत सोमवार रात्रि नवविवाहिता अंशिका का शव उसकी अपनी ससुराल में फंदे पर लटकता पाया गया। जिसकी सुचना मिलने के बाद पहुँचे मायके पक्ष के लोगो ने जमकर हंगामा मचाया और ससुराल पक्ष पर अंशिका को प्रताड़ित करने एवं उसकी हत्या कर शव फंदे पर टांगने का आरोप लगाया। बेटी पक्ष के लोगो द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया गया। इसी दौरान किसी के द्वारा अंशु केशरवानी के घर में स्थित फर्नीचर दुकान में आग लगा दी जिसने थोड़ी दी देर में भयावह रूप धारण कर लिया। और पूरे मकान को प्रचण्ड लपटों ने घेर लिया
ठेकेदार ने शराब के दाम बढ़ाये तो सुराप्रेमी जान देने पेड़ पर चढ़ा पुलिस ने उतारा
पुलिस ने 5 लोगो को सुरक्षित निकाला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात थाना पुलिस को लगभग 11 बजे 26 वर्षीय विवाहिता अंशिका के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर मुट्ठीगंज थाना पुलिस पहुंची थी. सुसराल और मायके के पक्ष के लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच मायके के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी गई. वहीं पुलिस ने पांच लोगों को आग लगे घर से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गयी. 5 बजे तक चले सर्च अभियान में दो शव बरामद हुए.
मोदी की गारंटी में मिट्टी-पानी की मिलावट, गरीबों तक कैसे पहुँचेगा बढ़िया खाद्यान
जले हुए घर से सास ससुर के शव बरामद
मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. सुबह लगभग 5 बजे घर में सर्च अभियान चलाया गया. घर में दो परिजनों के शव बरामद हुए. मृतक अंशिका के ससुर राजेंद्र केसरवानी और उसकी सास शोभा केशरवानी का शव मिला. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जबलपुर में डबल मर्डर-पिता का शव सोफे पर बेटे का शव फ्रिज में मिला नाबालिग बेटी लापता
Leave a Reply