तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी का डांस वीडियों वायरल

खम्मम जिले के पलेयर विधानसभा में लोक संगीत की धुन पर कार्यकर्ताओं के साथ किया डांस

Priyanka Gandhi's dance video goes viral during election campaign in Telangana
Priyanka Gandhi's dance video goes viral during election campaign in Telangana

(बुन्देली बाबू) राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के बाद बदल रही आवो हवा से कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है, जनता के मिल रहे समर्थन से कांग्रेस नेता खासे उत्साहित है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में जुटी कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का एक डांस वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियों खम्मम जिले के पलेयर विधान सभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहाँ कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी लोक संगीत की धुन पर नाचती नजर आ रही है.

दरअसल राहुल और प्रियंका की जोड़ी विगत 10 वर्षाे से लगातार कांग्रेस संगठन में जान फूंकने के लिए जी जोड़ मेहनत कर रही है। मोदी मैजिक के सामने लगातार असफलता के बाद भी उनके हौसले और संघर्ष में कोई कमी नही आई है. जिसके कारण वह कांग्रेस संगठन में बिखराव रोककर एक सशक्त टीम तैयार करने में सफल होते दिख रहे है। मौजूदा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाई-बहिन की इस जोड़ी ने भाजपा सहित क्षेत्रीय दलों को कठिन चुनौती दी है.

राहुल गांधी की लगभग 3600 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ों पैदल यात्रा के बाद पूरे देश में कांग्रेस एक बार फिर जड़े जमाने में कामयाब नजर आ रही है। कांग्रेस को मिल रहे इस समर्थन के कारण कांग्रेस खेमे में खासा उत्साह है. मौजूदा चुनावों में कांग्रेस तेलंगाना में भी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है और सत्ता के करीब है ऐसे में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुशियों में झूम रहे है और कार्यकर्ताओं के साथ नाचकर उनमें नया जोश पैदा कर रहे है.

विगत 25 नवम्बर को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के खम्मम जिले की पलेयर विधानसभा सीट में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रथ पर सवार होकर रोड शो किया था. जिसके दौरान लोक संगीत की धुन पर वह अपने को नाचने से नही रोक सकी और कार्यकर्ताओं के साथ ठुमकती नजर आई। उनके साथ रथ पर मौजूद लोक नर्तकी भी सिर पर कलश रखकर नाच रही थी.

पार्टी की शीर्ष नेता को नाचता देख जोश से भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर डांस किया जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है और उसे लाईक और शेयर भी कर रहे है. दरअसल कामयाबी और जीत की खुशी अक्सर व्यक्ति को थिरकने पर मजबूर कर देती है. कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी समाज के सभी वर्गो के बीच पहुँचकर न सिर्फ अपनी छवि को सुधारने का प्रयास कर रही है बल्कि पार्टी के लिए भी एक सर्वहारा वर्ग में पैठ बना रही है.

https://twitter.com/GeethaAinalaINC/status/1728343752224460868

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*