आखिर क्यो राजभवन के सामने मुँह काला करेंगे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया

विधानसभा चुनाव से पहले दिये गये बयान पर कायम, कहा चुनावी जुमला नही है

Why would Congress MLA Phool Singh Baraiya blacken his face in front of Raj Bhavan?
Why would Congress MLA Phool Singh Baraiya blacken his face in front of Raj Bhavan?

(बुंदेली बाबू) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के चर्चित दलित नेता फूल सिंह बरैया एक बार फिर सुर्खियों में है। मौजूदा चुनाव में कांग्रेस से निर्वाचित हुए श्री बरैया ने विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बयान दिया था जिसको लेकर वह आज भी कायम है। और वह आगामी 7 दिसम्बर को भोपाल में राजभवन के सामने अपना मुँह काला करने की बात कह रहे है।

मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने पत्रकारो से बात करते हुए एक बार फिर अपना संकल्प दोहराने की बात की है। उन्होने कहा कि संविधान बचाने के लिए उन्हे यदि खून से मुँह लाल भी करना पड़े तो वह पीछे नही हटेगे। उन्होने कहा कि उनका बयान 15 लाख देने जैसा महज चुनावी जुमला नही है, वह आगामी 07 दिसम्बर को अपना मुँह काला करेंगे।

क्या था फूल सिंह बरैया का बयान
प्रदेश की राजनीति में एक बड़े दलित चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले फूल सिंह बरैया ने चुनाव से पूर्व एक बयान में दावा किया था जिसके बाद वह चर्चाओं का केन्द्र रहे। उनका दावा था कि यदि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटें भी मिल गईं तो वह राजधानी भोपाल में राजभवन के सामने अपने हाथ से अपना मुंह काला करेंगे। अब उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि वो 7 दिसंबर को अपना मुंह काला करने की बात कह रहे है।

मैं अपने बयान पर कायम हूं- बरैया
समाचार एजेंसी एवं मीडिया संस्थानों के पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग आज निष्पक्ष चुनाव कराता है, तो मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि भाजपा के मध्य प्रदेश में अपने 50 विधायकों को जिताने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं।

अपने दावे पर कायम पर ईव्हीएम पर सवाल

उन्होंने आगे कहा कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए खून बहाकर भी अपना चेहरा लाल करना पड़े तो हम करेंगे। उनसे जब पूछा गया कि वह अपना संकल्प कब पूरा करेंगे, उन्होंने कहा, मैं अपना वादा 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे पूरा करूंगा। उन्होने कहा कि चुनाव में ईव्हीएम का प्रयोग बंद होना चाहिए, जब हम वेलेट पेपर पर वोट करने के लिए सील लगाते है या टिक लगते है तो वह काउटिंग में दिखती है। परंतु ईव्हीएम में एक बटन से काउटिंग हो जाती है। वोटिंग से काउटिंग के समय में क्या होता है।

उन्होने कहा कि चुनावी वादे जनता का जीवन सुधारने के लिए होती है, आप बाद में चुनावी जुमला बताकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करते है। उन्होने कहा कि किसी भी विकसित देश में ईव्हीएम का प्रयोग नही है वहाँ लेबर की कमी है, आपके पास पर्याप्त लेबर है फिर भी आप ईव्हीएम का प्रयोग कर रहे है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत
रविवार (3 दिसंबर) को राज्य के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 163 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा है। अब जब भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है तो ऐसे में कांग्रेस विधायक बरैया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*