बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत 42 सवार घायल

छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र की घटना, नया ट्रेक्टर लेकर जटाशंकर मंदिर जाते समय हुआ हादसा

3 killed and 42 injured when tractor trolley overturns while trying to save bike rider.

(बुन्देली बाबू) छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटाशंकर मंदिर जाते समय ग्रामीणों से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गई एवं उसमें सवार 42 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के मृतको दो बच्चे एवं एक किशोरी शामिल हैं। यह सभी ग्रामीण बक्सवाहा क्षेत्र के जुझारपुर गांव के निवासी है जो गांव में आये नये ट्रैक्टर के पूजन के लिए ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर जटाशंकर जा रहे थे। तभी रास्ते में बिजावर के समीप ट्रैक्टर बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और वह ट्राली सहित पलट गया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 12 बजे की घटना है। बक्सवाहा के जुझापुर गांव में ब्रजेश लोधी ने नया ट्रैक्टर खरीदा था। इसलिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सभी ग्रामीण जटाशंकर मंदिर पर पूजने के लिए जा रहे थे। रास्ते मेंड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रॉली में सवार लोग उछल कर बाहर जा गिरे। हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 42 लोग घायल हो गए। हादसे में 10 वर्षीय रवि लोधी, 12 वर्षीय दिव्या लोधी और 15 साल की नम्रता की मौत हो गई। करीब 42 लोग घायल हो गए हैं। सूचना लगते ही बिजावर एसडीओपी शशांक जैन मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए बिजावर अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। ट्रैक्टर ट्राली में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं बैठी हुई थी। गनीमत रहीं कि ट्राली उलटकर ऊपर नहीं गिरी नहीं तो और बड़ा हादसा हो जाता। घटना को लेकर एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि एक किशोरी सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*