(बुन्देली बाबू) मध्यप्रदेश में भाजपा की चुनावी नैया को पार लगाने वाली लाड़ली बहनों को लेकर भाजपा खासी उत्साहित है। बहनों के जरिये मिली प्रचण्ड जीत से गदगद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 10 दिसम्बर को लाड़ली बहना योजना की राशि डालने का एलान किया है।
परंतु वह राशि कितनी होगी इस पर सस्पेंस बरकरार है, चुनाव में मिली सफलता को लेकर ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि इस बार यह राशि बढ़ सकती है। परंतु क्या यह 3 हजार होगी इसको लेकर संशय बना हुआ है।
दर असल विगत मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जीत की खुशी को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जाहिर भी किया और एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस आने वाली 10 तारीख को फिर से लाड़ली बहना योजना का पैसा पात्र महिलाओं के खाते में पहुंचाया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाली इस 10 तारीख को बहनों के खाते में फिर से लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी. लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया इस 10 दिसंबर को जो राशि बहनों के खाते में जाएगी, वो 1250 रुपए होगी या फिर पूर्व में किए गए वादे के अनुसार 3000 रुपए डाली जाएगी. इसपे शिवराज सिंह चौहान ने सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है.
योजना में 3 हजार रूपये तक देने का किया था वादा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी गेम चेंजर लाड़ली बहना को लेकर पूर्व में ही प्रदेश की बहनों से वादा किया था कि अभी 1250 रुपए दे रहे हैं और अब इस राशि को क्रमानुसार धीरे-धीरे बढ़ाते हुए वे 3000 रुपए पर ले जाएंगे। ऐतिहासिक जीत बाद अब कयासो का बाजार गर्म है कि प्रदेश के चहेते मामा अपनी बहनो को बड़ा तोहफा दे सकते है। ऐसे में वह राशि 3 हजार होने की अटकलों का बाजार गर्म है।
Leave a Reply