सागरः शाहपुर के हरदौल मंदिर परिसर में कच्ची दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत 3 घायल

पूर्व मंत्री गोपाल भागर्व ने राहत कार्य का जायजा लिया, मृतक परिवारों को 4 लाख की सहायता

Sagar: 9 children died and 3 injured due to collapse of a mud wall in Hardaul temple premises of Shahpur
Sagar: 9 children died and 3 injured due to collapse of a mud wall in Hardaul temple premises of Shahpur

(बुन्देली बाबू) सागर जिले के शाहपुर ग्राम में रविवार सुबह लगभग 8.30 बजे एक कच्चे आवास की दीवार गिरने से चपेट में आये 9 बच्चों की मौत हो गई एवं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बुन्देलखंड मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव घटनास्थल पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के दौरान हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे के हरदौल मंदिर परिसर में घटना सुबह लगभग 8.30 बजे तब हुई जब परिसर में लगाये गये पंडाल में शिव लिंग निर्माण कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए थे। मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, उसी में शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रविवार अवकाश दिवस होने के कारण बड़ी संख्या में ग्राम के बच्चे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

ग्रामीण जब धार्मिक कार्यक्रम में मगन थे उसी दौरान कार्यक्रम स्थल से सटकर बने एक कच्चे आवास की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसकी चपेट में आने से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई एवं 10 गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए बुन्देलखंड मेडीकल कालेज ले जाने के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई एवं 3 बच्चों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के घायल 3 बच्चों का उपचार जारी है।

घटना के बाद प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अमला मौके पर पहुँच गया एवं ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाये। घटना के बाद प्रशासन द्वारा मलबे को हटाने एवं दुर्घटना संवेदी कच्चे आवास को जेसीबी मशीन जमीदोंज कराये जाने की कार्रवाई की गई। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त दीवार लगभग 50 वर्ष पुरानी है जो मंदिर परिसर से सटी हुई है, अधिक बारिश के कारण उक्त कच्ची दीवार गिर गई जिससे हादसा सामने आया।

घटना में 9 बच्चों की मौत
इस हृदय विदारक हादसे में दीवार की चपेट में आये 9 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में ध्रुव पिता जगदीश यादव 12 वर्ष, नीतेश पिता कमलेश पटैल 13 वर्ष, आशुतोष पिता मानसींग प्रजापति 15 वर्ष, प्रिंस पिता अशोक साहू 12 वर्ष, पर्व पिता कृष्णकुमार विश्वकर्मा 10 वर्ष, दिव्यांश पिता नीतेश साहू 12 वर्ष, देवराज पिता गोविंद साहू 12 वर्ष, वंश पिता यशवंत लोधी 10 वर्ष, हेमन्त पिता भूरे 10 वर्ष शामिल है। घटना के घायल सुमित प्रजापति एवं खुशी पटवा का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

दुखी परिजनों से मिले पूर्व मंत्री
घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद पहुँचे प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से घटना के राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों को दुर्घटना में घायल बच्चों के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दुर्घटना में मृत हुए बच्चों के परिजनो से मुलाकात कर घटना पर दुख व्यक्त किया एवं प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया
घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहन दुख व्यक्त किया एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रगट की उन्होने जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिये एवं स्वास्थ लाभ की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को शासन द्वारा 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की। प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर घायल बच्चों के परिजनों से मुलाकात की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

राशन वितरण में गड़बड़ी और भृष्टाचार से नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा

मूंग उपार्जन में गड़बड़ी मामले में 3 कृषि साख समितियां ब्लैक लिस्ट 2 को नोटिस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*