मोटर साईकिल में आग लगाने से रोकने पर सगे बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

देवरी थाना के केरपानी गांव की घटना, विक्षिप्त आरोपी को ग्रामीणों से पकड़ा

Elder brother murdered with an ax for stopping him from setting the motorcycle on fire
Elder brother murdered with an ax for stopping him from setting the motorcycle on fire

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत केरपानी ग्राम में बुधवार दोपहर ग्राम के विक्षिप्त अधेड़ ने मोटर साईकिल में आग लगाने से रोके जाने से नाराज होकर अपने सगे वृद्ध भाई को कुल्हाड़ी मार दी। घायल पिता को तड़पता देख बचाने के प्रयास कर रहा पुत्र विक्षिप्त की धमकी और आतंक के कारण घटना स्थल तक नही पहुँच सके जिसके कारण घायल की मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक उनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी परंतु पुलिस के आने में बिलंब के चलते लगभग 1 घंटे तक घायल तड़पता रहा और दम तोड़ दिया। इस दौरान विक्षिप्त हमलावर समीप आने वाले ग्रामीणों को कुल्हाड़ी लेकर खदेड़ता रहा। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को घेरकर रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुना के ग्राम केरपानी का निवासी कलू गोंड़ पिता शोभाराम 50 वर्ष विगत 2 वर्षो से विक्षिप्तता का शिकार है जिसका उपचार परिजनों द्वारा कराया जा रहा है। बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे उसने रास्ते से गुजर रहे ग्राम के ही निवासी राकेश पिता गनपत ठाकुर का रास्ता रोका और उसे कुल्हाड़ी का डर दिखाकर खदेड़ दिया। बाद में उसकी मोटर साईकिल को आग के हवाले कर दिया।

मोटर साईकिल को जलाता देख आरोपी का बड़ा भाई भाई तीरथ पिता शोभाराम 60 वर्ष उसे समझाने पहुँचा तो आरोपी कलू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गर्दन में कुल्हाड़ी के वार के कारण वह कटे पेड़ की तरह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान घायल पिता बचाने पहुँचे तीरथ के पुत्र भूरे ठाकुर को भी आरोपी ने कुल्हाड़ी के बल पर दूर खदेड़ दिया और लगभग 1 घंटे तक आतंक मचाता रहा। इस दौरान तीरथ की मौत हो गई एवं मोटर बाइक जलकर राख हो गई।

सुबह से आरोपी मचा रहा था आतंक
ग्रामीणों मुताबिक आरोपी पर बुधवार सुबह से ही पागलपन सवार था और वह लोगो को मारने के लिए दौड़ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी घटना के पूर्व एक ट्रेक्टर चालक को रोककर उसके ट्रेक्टर पर कतरना से वार कर चुका था। साथ ही रास्ते से निकलने वाले ग्रामीणों को भी खदेड़ रहा था परंतु ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नही दी गई थी जिसके कारण ये बड़ी वारदात सामने आई।

ग्रामीणों की सूचना के बाद बिलंब से आई पुलिस
विक्षिप्त के हमले में बाल बाल बचे बाइक सवार राकेश ठाकुर द्वारा डायल 100 को फोन लगाकर घटना की सूचना दी जिसके लगभग 1 घंटे से अधिक समय के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान घायल की मौत हो चुकी थी। विक्षिप्त आरोपी कलू गोड द्वारा कुल्हाड़ी फेक दिये जाने का फायदा उठाकर ग्रामीणों द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया और रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी और कतरना हथियार जप्त कर लिये है। पुलिस घटनास्थल की छानबीन के लिए द्वारा सागर से एफएसएल टीम बुलाई गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*