जघन्य हत्याकांड के आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता ने न्यायालय में किया सरेन्डर, 1 साल से था फरार

सागर के मकरोनिया में जग्गू यादव की जीप से कुचलकर की गई थी हत्या

Mishrichand Gupta, accused of heinous murder, surrendered in court, was absconding for 1 year
Mishrichand Gupta, accused of heinous murder, surrendered in court, was absconding for 1 year

(बुन्देली बाबू सागर) सागर के मकरोनिया चौराहे पर विगत एक वर्ष पूर्व हुए चर्चित जघन्य हत्याकांड के फरार आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता ने शुक्रवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। जीप से कुचलकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा 8 व्यक्तियों को आरोपित किया गया था। जिसमें भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता शामिल था जो हत्याकांड के बाद फरार हो गया था। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को गिरप्तार किया गया था।

कबाड़ी से करोड़पति बने भाजपा नेता मिश्रीचंद उस समय चर्चाओं का केन्द्र बन गये थे जब पुलिस द्वारा उन्हे मकरोनिया क्षेत्र के निर्दलीय पार्षद के भतीजे जग्गू यादव की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद भाजपा ने उन्हे पार्टी से निष्कासित कर किनारा कर लिया था। घटना के बाद उठे विरोध और जनआक्रोश के चलते प्रशासन द्वारा उनके होटल को डायनामाइट से जमीदोज कर गोदाम पर बुलडोजर चलाया गया था।

1 वर्षाे से फरार मिश्रीचंद ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने के बाद, न्यायालय ने मिश्रीचंद्र गुप्ता को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इससे पहले उसे पुलिस की तलाश में रहते हुए कई बारी गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह लम्बे समय तक फरार रहा था। जग्गू यादव हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार होने वाले आरोपीयों के सभी सम्बंधित प्रमाण पत्रों और तथ्यों की न्यायिक प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो सकती है।

1 वर्ष पूर्व हुआ था जग्गू हत्याकांड
सागर के मकरोनिया इलाके में स्थानीय रहवासी युवक जगदीश यादव की 1 वर्ष पूर्व जीप से कुचलकर जघन्य हत्या की गई थी। जिसकी वजह चुनावी विवाद को बताया गया था घटना का सीसीटीव्ही फुटेज भी सोशल मीडिया एवं मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा भाजपा नेता मिश्रीचंद्र गुप्ता सहित 8 पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। कोरेगांव निवासी फरियादी सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अच्छेलाल यादव (उम्र 35 साल) को लवी गुप्ता, लकी, हनी, जितेंद्र, मिश्रीचंद्र, वकील, धर्मेंद्र गुप्ता, और आशीष मालवीय के साथ विवाद हुआ। इस विवाद के लवी और उसके साथी ने मिलकर जगदीश पिता पूरन यादव (उम्र 30 साल) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और आशीष मालवीय पर केस दर्ज किया था.

हत्याकांड के बाद चला प्रशासन डंडा
चुनावी रंजिश के चलते एक युवक को अपनी जीप से कुचलने वाले बीजेपी के पूर्व नेता मिश्रीचंद गुप्ता का अवैध निर्माण प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है. गुप्ता की चार मंजिला इस होटल को 60 डाइनामाइट की मदद से ब्लास्ट किया गया था। जिसकेे बाद महज सात सैकंड में यह चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी। साथ ही प्रशासन द्वारा आरोपी के गोदाम पर बुलडोजर चलाया गया था।

पार्षद का भतीजा था मृतक
घटना 22 दिसंबर की बताई जाती है. 22 दिसंबर की रात मकरोनिया चौराहे पर 30 वर्षीय जगदीश यादव उर्फ जग्गू की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. जगदीश मकरोनिया चौराहे पर एक डेयरी पर काम करता था. मृतक निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था. किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को पार्षद चुनाव में महज 83 वोटों से हरा दिया था. चुनावी रंजिश में की गई इस हत्या के बाद समाजजनों ने जमकर प्रदर्शन किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*