मोहन सरकार के मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा जाने किसे मिला कौन सा विभाग

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात के बाद सुलझा प्रदेश में पॉवर का मसला

Departments were distributed among the ministers of Mohan government, who knows who got which department.
Departments were distributed among the ministers of Mohan government, who knows who got which department.

(बुन्देली बाबू) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रियों के विभागों का बंटवारे का मामला आज शनिवार को सुलझ गया है। दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं। विगत दिनों मंत्री मंडल के गठन बाद विभागों के बंटवारे का पेंच फंस गया था। जिसे आलाकमान की सहमति के बाद सुलझा लिया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उन्होंने लिस्ट राज्यपाल को सौंप दी है। मंत्रियों के विभाग बंटवारे की एक लिस्ट सामने है, जिसमें 2 उप मुख्यमंत्रियों, 18 कैबिनेट मंत्रियों और 6 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) के विभागों के बारे में जानकारी दी गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे। यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके मंत्रियों को विभाग आवंटन पर भी चर्चा की थी। जो लिस्ट सामने आई है उसके मुताबिक जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल मुख्यमंत्री यादव ने अपने पास रखे हैं, इन विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। वहीं गृह और वित्त विभाग उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सौंपा गया है।

कैबिनेट विस्तार के पांच दिन बाद एमपी में मंत्रियों को विभाग मिल गया है। मंत्रियों की सूची राज्यपाल को भेज दी गई है। डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा मोहन सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास विभाग मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को ग्रामीण विकास विभाग मिला है। राकेश सिंह को लोक निर्माण विभाग मिला है। सिंधिया खेमे के ताकतवार मंत्री तुलसी सिलावट के मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मध्य प्रदेश मंत्रियों को उनका पोर्टफोलियो मिल गया है। वहीं, दूसरे डेप्युटी सीएम राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मिला है। शिवराज सरकार में यह मंत्रालय प्रभुराम चौधरी के पास था। वहीं, विश्वास सारंग को इस बार वन और परिवहन विभाग मिला है। शिवराज सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री रहे इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा विभाग मिला है। देखिए किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली है।

मुख्यमंत्री
जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं
उप-मुख्यमंत्री
1- जगदीश देवड़ा – गृह एवं वित्त
2- राजेंद्र शुक्ला – स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
कैबिनेट मंत्री
3-कैलाश विजयवर्गीय – नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य
4- प्रहलाद पटेल – पंचायत एवं ग्रामीण
5- राकेश सिंह – लोक निर्माण
6- विजय शाह – सहकारिता
7- एदल सिंह कसाना – किसान कल्याण
8- प्रदुम्न सिंह तोमर – स्कूल शिक्षा
9- तुलसी सिलावट – जल संसाधन
10-गोविंद सिंह राजपूत – पीएचई
11- विश्वास सारंग – वन एवं परिवहन
12- इंदर सिंह परमार – तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास
13- उदय प्रताप सिंह – उच्च शिक्षा
14- करण सिंह वर्मा – राजस्व
15- नारायण सिंह कुशवाहा – उद्यानिकी
16-संपतिया उईके – जनजातीय कार्य
17-निर्मला भूरिया- महिला बाल विकास
18-नागर सिंह चौहान – खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम
19-चौतन्य कश्यप – उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय
20- राकेश शुक्ला – आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर – पर्यटन एवं गैस राहत
20-धर्मेंद्र लोधी – श्रम
21-दिलीप जायसवाल – खाद्य नागरिक आपूर्ति
22-गौतम टेटवाल – ऊर्जा
23- लेखन पटेल – मत्स्य विभाग
24- नारायण पवार – सामान्य प्रशासन

राज्य मंत्री
25- नरेंद्र शिवाजी पटेल- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
26- प्रतिमा बागरी नगरीय विकास एवं आवास
27- दिलीप अहिरवार- वन पर्यावरण राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास
28- राधा सिंह- पंचायत एवं ग्रामीण विकास

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*