कालेज चलो अभियान के तहत नेहरू कालेज की टीम ने स्कूलों बच्चो से संपर्क किया

महाविद्यालय में प्रवेश के लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रेरित किया बताई शासन की योजनाऐं

Under the College Chalo Abhiyan, Nehru College team contacted school children.
Under the College Chalo Abhiyan, Nehru College team contacted school children.

(देवरीकलाँ) कालेज चलों अभियान अंतर्गत शासकीय नेहरू महाविद्यालय की टीम ने क्षेत्राअधिकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पहुँचकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संपर्क किया एवं उन्हे महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। टीम में शामिल शैक्षणिक स्टॉफ ने विद्यार्थियो को महाविद्यालय की सुविधाओं, शैक्षणिक गतिविधियों एवं शासन द्वारा सरकारी महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।

शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी के क्षेत्राधिकार में आने वाले हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.डी. राजपूत के निर्देशन में सत्र 2024-25 हेतु कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत् विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संपर्क स्थापित किया गया।

कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरझामर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरझामर एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवरी में डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. आशीष कुमार जैन, डॉ शिवेन्द्र पाठक एवं प्रेमनारायण साहू ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया।

विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कॅरियर के अवसरों की जानकारी के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के नवीन प्रावधानों से अवगत कराया। इसके साथ ही महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, विभिन्न हितग्राही योजनाओं, छात्रवृत्तियों, खेलकूंद इत्यादि के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही विद्यालयों के प्राचार्यों से भी अनुरोध किया गया कि शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*