(बुन्देली बाबू डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद न्याय यात्रा निकालने जा रहे है. 62 सौ किलोमीटर लंबी यह यात्रा मणिपुर से आरंभ होकर देश के 14 राज्यों से होकर निकलेगी जिसका समापन मुंबई में होगा. यात्रा के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी देते हुए कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत न्याय यात्रा निकालने वाली है. ये यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी और 20 मार्च में खत्म होगी.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक
वर्ष 2024 में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व राहुल गांधी की इस यात्रा को कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। जय राम रमेश ने कहा कि मणिपुर से मुंबई तक क़रीब 6200 किलोमीटर की यह लंबी यात्रा 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक निकाली जाएगी. जो कि 14 राज्यों से होकर निकलेगी. बता दें भारत जोड़ो यात्रा से लोगों के बीच कांग्रेस की छवि में काफी सुधार देखने को मिला था. अब आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव में पार्टी को इससे काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.
क्या होंगे भारत न्याय यात्रा के मुद्दे
राहुल गांधी द्वारा पूर्व में निकाली गई लगभग 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा में देश में व्याप्त आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण औऱ राजनीतिक तानशाही को मुद्दा बनाया गया था। लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है.
इन राज्यों से होकर गुजरेगी भारत न्याय यात्रा
यात्रा को लेकर कांग्रेस सीनियर लीडर वेणुगोपाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यात्रा निकाले जाने संबंधी विचार कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया था। जिस पर मंथन के बाद राहुल गांधी द्वारा सहमति दिये जाने के बाद कांग्रेस द्वारा इसे सुनिश्चत किया गया है। यह यात्रा 14 राज्यों से निकाली जाएगी जिनमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है. इस यात्रा के जरिए 85 जिलों में फैली 6200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
बस के सफर के साथ होंगी पैदल यात्राए
6200 किलोमीटर के इस सफर को बस के जरिए पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही बीच-बीच में पैदल सफर भी किया जाएगा. बता दें श्भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की थी. इस दौरान लीडर ने कुल 4080 किलोमीटर लंबा सफर किया था. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 को शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जाकर खत्म हुई थी. यानी कुल 136 दिन लगे थे. अब राहुल गांधी इससे बड़ी यात्रा करने जा रहे हैं. जो 14 जनवरी से 20 मार्च तक निकाली जाएगी.
Leave a Reply