जल्द ही सेहरा सजायेंगे बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, कौन होगी वधु

पत्रकारों से चर्चा में स्वयं दी जानकारी माता-पिता की आज्ञा से जल्द करेंगे विवाह

Bageshwar Maharaj Dhirendra Krishna Shastri will get married soon, who will be the bride?
Bageshwar Maharaj Dhirendra Krishna Shastri will get married soon, who will be the bride?

(बुन्देली डेस्क) अपने चमत्कारिक देवीय दावों एवं बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। उनके द्वारा इस बात की जानकारी छतरपुर में मीडिया से बातचीत में दी है। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक हिन्दु संत के रूप में अल्पकाल में जिन ऊचांईयों को हासिल किया है वह किसी चमत्कार से कम नही है।

पूरे देश में करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र बन चुके बागेश्वर महाराज के विवाह की अफवाहे पूर्व में कई बार उड़ चुकी है। पूर्व एक भजन गायिका कन्या शिवरंजनी द्वारा उनसे विवाह की आकांक्षा को लेकर गंगोत्री तक पद यात्रा की गई थी। साथ ही वह उनसे मिलन की आस में पैदल यात्रा कर बागेश्वर धाम तक पहुँची थी जिसके बाद मीडिया में कई कयास लगाये गये थे।

एक हिन्दु संत और हिन्दु राष्ट्र के समर्थक के रूप में सुर्खियां बटोर चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवाह को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।

पत्रकारों को दी जल्द सेहरा सजाने की जानकारी
इस बार बागेश्वर बाबा के विवाह की जानकारी कोरी अफवाह नही है, यह जानकारी उन्होंने स्वयं मीडिया से बातचीत में दी है। पूर्व में भी बागेश्वर पीठाधीश्वर कई बार शादी को लेकर बोलते देखे गए हैं। परंतु विगत दिनों उन्होनेे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेहरा सजाने की जानकारी दी है। पत्रकारों ने उनसे उनकी दुल्हन के बारे में पूछा तो वे कुछ नहीं बोले। बता दें कि रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बयान दिया है।

प्रेम प्रस्तावो से हुए आजिज अब करेंगे विवाह
शास्त्री ने कहा कि हम शादी की बात सुन-सुनकर पक गए हैं। अब तो गुरु भी कहने लगे की अब कर लो। बीच में कुछ ऐसे कार्य हुए, उसके बारे में मैं बताता हूं। मेरे पास कुछ पत्र आए हैं। दो-तीन महीने में ये बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। उसमें भावुक बातें रहती हैं। हमने कई पत्रों में से चार पत्र ऐसे छांटे और पढ़े। उसमें तरह-तरह की बातें लिखी थीं, अंत में धमकी लिखी थी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे। तरह-तरह की इमोशनल बातें लिखी थीं। हम तो साधारण से मुनष्य, डर गए। मैंने अपनी टीम को बताया कि लवेरिया वाले लेटर आए हैं। दो-तीन दिन पहले एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा कि कोई भी इस तरह का कृत्य न करे। मैं बता देना चाहता हूं कि हम सनातन के सिपाही हैं। सनातन में माता-पिता की आज्ञा से सबकुछ होता है। जहां हमारे माता-पिता कहेंगे हम वहां विवाह करेंगे। कई प्रपंचों को बढ़ता देखकर मैंने सोचा कि साधु को बर्बाद करना बहुत सस्ता है। एक दाग आपको जमीन ने गाड़ देता है। इस सब प्रपंचों को देखते हुए हमने सोचा है कि जल्दी ही इस काम को निपटा लेते हैं फिर आगे के संकल्पों पर बढ़ेंगे। हमने तय किया है जल्द ही हम सेहरा सजाने वाले हैं।

बाबा से विवाह की लालसा रखने वाली कौन है शिवरंजनी
आपनी सुन्दरता और आकर्षक व्यक्तित्व से देश के करोड़ो लोगो को अपना मुरीद बनाने वाले बागेश्वर बाबा से विवाह की ख्वाहिशमंद युवतियों की संख्या भी कम नही है। बाबा से विवाह को लेकर लंबी तपस्या करने वाली शिवरंजनी इसी में से एक चर्चित नाम है। शिवरंजनी एक यूट्यूबर और भजन गायिका हैं। वे छतरपुर के बागेश्वर धाम कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा की थी। साथ ही वह धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की अभिलाषा लेकर पैदल चलकर बागेश्वर धाम पहुँची थी। शिवरंजनी का कहना था कि वह अपनी कामना को लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही है। उन्होंने कहा था कि वह उनके प्राणनाथ हैं और उनसे मिलने की लालसा उन्हें गंगोत्री से बागेश्वर धाम खींचकर ला रही है। बता दें कि शिवरंजनी ने खैरागढ़ से आठ साल तक संगीत की शिक्षा हासिल की है। शिवरंजनी चार साल की उम्र से भजन गा रही हैं। उनकी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज सुनकर भक्त भावविभोर हो उठते हैं।

जानिए कौन हैं पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचक हैं। कथा के दौरान वह दरबार लगाते हैं। दावा है कि वह किसी से बात किए बिना उसके बारे में एक पर्ची पर सबकुछ लिख देते हैं। सोशल मीडिया में उनके लाखों-करोड़ों भक्त जुड़े हैं। करीब छह माह पहले नागपुर में अंधविश्वास उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने पं. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए चुनौती थी। जिसके बाद पूरे देश में पं. धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा हुई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*