ट्रक ड्रायवरों के समर्थन में आए राहुल गांधी, बोले लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार

बिना संवाद कानून बना रही केन्द्र सरकार फरमान और न्याय का फर्क भूली

Rahul Gandhi came in support of truck drivers, said attack on the soul of democracy
Rahul Gandhi came in support of truck drivers, said attack on the soul of democracy

(बुन्देली बाबू डेस्क) केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लोकसभा में लाये गये नए हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। कई राज्यों में इस कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स ने हड़ताल आरंभ कर दी है, कई राष्ट्रीय राजमार्गाे पर चक्का जाम किया गया है। अब इस कानून का विरोध कर रहे चालकों-संचालकों के समर्थन कांग्रेस नेता राहुल गांधी उतर आये है। उन्होने आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोकतंत्र की आत्मा पर लगातार प्रहार कर रही है।

केन्द्र सरकार पर निशाना
हिट एण्ड रन के नये कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री पर हमलावर है। मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर पोस्ट जारी कर केन्द्र सरकार को निशाना बनाया। उन्होने लिखा कि बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की ज़िद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है। जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं।

फरमान और न्याय के बीच केंद्र भूल चुकी है फर्क
उन्होंने आगे लिखा कि सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। और साथ ही, इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को बढ़ावा दे सकता है। लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फरमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फर्क भूल चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*