(बुन्देली बाबू) मौजूदा समय में हर धंधे का एक ही फंडा है ‘‘जो दिखता है वो बिकता है’’ इसी फंडे को लेकर लोग चर्चित लोगो के नाम चित्र और घटनाओं का सहारा लेकर चर्चाओं में आने की जुगत लगा रहे है। ऐसे में एक चाट का ठेला लगाने वाले द्वारा अपने ठेले पर लगाया गया बोर्ड सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में है। जिस पर लिखा है कि ‘‘जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नही बन जाते तक तक उधार बंद है’’। इस वायरल वीडियों को लेकर अब इंडिया गठबंधन के समर्थक और मोदी समर्थकों में खासी जंग छिड़ी हुई है। और इसको लेकर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
फेमस होने के लिए लोग क्या क्या नही करते ? सोशल मीडिया के जमाने में फेसम होना बहुत आसान है। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के कई तरह के वीडियोज आपने देखे होंगे. आजकल मार्केटिंग के लिए और फेमस होने के लिए लोग अलग अलग तरह के तरीके अपनाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है। जिसमें एक चाट के स्ट्रीट वेंडर ने चर्चाओं में आने अजीब सा तरीका खोज निकाला है.
ठेकेदार ने शराब के दाम बढ़ाये तो सुराप्रेमी जान देने पेड़ पर चढ़ा पुलिस ने उतारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर ने अपने ठेले पर कुछ नोट लिखकर लटकाया हुआ है जिसकी चर्चा से अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जिसमे लिखा है.. ‘‘जब तक राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक उधार बंद है’’ ठेले वाला फास्ट फूड का कारोबार करता है. इसे देखकर लोग तरह तरह की बातें सोशल मीडिया पर करने लगे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों पर मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियों को ट्वीटर-एक्स अकाउंट के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर भी शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगो द्वारा देखा गया है और कई लोगों द्वारा मजेदार प्रतिक्रियाऐं भी दी गई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि.. भाई कुछ भी बकवास मत करो. एक और यूजर ने लिखा..भाई फिर तो कभी उधार ही नहीं मिल पाएगा तेरे यहां. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…1 महीने बाद ये बोर्ड हटा देना भाई.
बेटी फंदे पर झूली तो नाराज मायके वालों ने ससुराल में आग लगाई 2 की मौत
सोशल मीडिया से कई नाम चर्चाओं में आए
वर्तमान दौर में जब पूरी दुनिया में इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मो ने सामज में संपर्क का दायरा बढ़ाने की राह आसान कर दी है। लोग इन प्लेटफार्मो के जरिये दुनिया के एक कोने से दूसरों कोनों तक पहुँच रहे है। देश में सोशल मीडिया के जरिये कई पत्रकार, ब्लॉगर, डांसर, एक्टर और और बिजनेसमेन अपनी अलग पहचान बना चुके है। देश में बढ़ती बेराजगारी से जूझ रहे युवाओं को व्यवसाय की राह दिखाने वाले एमबीए चाय वाला, ग्रेज्युइट चाय वाली के साथ बेरोजगारों की पॉव भाजी और पकोड़े की दूकानो ने भी अपनी पहचान बनाकर धंधा चमकाया है। हाल ही के दिनों में अपनी स्टाइल के लिए मशहूर आगरा के एक चाय के स्ट्रीट वैंडर की दूकान पर पहुँचे माइक्रो साफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेटस् द्वारा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसके बाद वह रातोरात मशहूर हुआ और अब उसकी दूकान पर फिल्मी सितारे और मशहूर हस्तिया पहुँच रही है।
Leave a Reply