कांग्रेस का आरोप खाद वितरण और फसल बीमा में किसानों से हो रहा भेदभाव

रोग ग्रस्त फसलों के सर्वे एवं डीएपी, यूरिया उपलब्ध कराये जाने की मांग

Congress alleges discrimination against farmers in fertilizer distribution and crop insurance
Congress alleges discrimination against farmers in fertilizer distribution and crop insurance

(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड में यूरिया एवं खाद की किल्लत सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के साथ हो रहे भेदभाव एवं अन्य जन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री की की अगुवाई राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।

पूर्व मंत्री हर्ष यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नायव तहसीलदार को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र की देवरी एवं केसली तहसील में विगत लंबे समय से डी.ए.पी. और यूरिया की किल्लत है। जिससे किसान परेशान है इसके विपरीत कालाबाजारियों द्वारा किसानों को खाद महंगे दामों पर विक्रय किया जा रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई कि डबल लॉक दूकान के साथ क्षेत्र की समितियों में उर्वरक एवं खाद उपलब्ध कराया जाये। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में सोयावीन एवं उडद सहित अन्य फसले पीला मैजिक एवं स्टेम फ्लाई से गंभीर रूप से पीड़ित है। अन्य फसलों मक्का, मूंग एवं धान भी रोगग्रस्त होकर पूरी तरह नष्ट हो रही है। जिसका शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाये।

फसल बीमा योजना किसानों से भेदभाव
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के कृषकों के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भेदभाव किया जा रहा है। जिन कृषकों द्वारा प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया था उनकी फसले नष्ट होने के बाद भी संबंधित कंपनी एवं विभाग उनकी समस्या की अनदेखी कर रहे है। फसल बीमा की शर्तानुसार फसल नष्ट होने पर बीमा का लाभ दिये जाने का प्रावधान है परंतु बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर किसानों की शिकायत दर्ज नही की जाती है।

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों के प्रति लापरवाह कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए एवं फसलक्षति सर्वे कर किसानों को क्षतिपूर्ति बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में कहा गया कि आधी तूफान एवं बारिश के कारण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुएं घरो, फलदार वृक्षों कुंओं, 4 एवं बंधानों सहित अन्य संपत्ति में सहायता प्रदान की जाए। क्षेत्र में सर्पदश, दुर्घटना मृत्यु, कुए में डूबने से हुए जनहानि सहित अन्य प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों का सर्वे कार्य कराकर राहत राशि प्रदान की जायें।]

राशन वितरण में गड़बड़ी और भृष्टाचार से नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा

क्षेत्र में चल रहा जुआ सट्टा और नशे का व्यापार
कांग्रेस द्वारा ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में जगह-जगह रिस्क, जुआ फडो का संचालन किया जा रहा है जिसमें कई जिलो के जुआरी दाव लगाने आते है। आरोप लगाया गया कि गांव गांव नशीले पदार्थ गांजा, स्मेक, एवं अबैद्य शराब का बड़े पैमाने पर ब्यापार किया जा रहा है। देवरी विधानसभा क्षेत्र के सैकडों ग्रामो में अवैद्य शराब के ठेके संचालित किये जा रहे है जिन पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर, स्थानीय नागरिकों से अवैध वूसली
ज्ञापन में कहा गया कि नेशनल हाईबे 44 बेहद जर्जर हाल में सड़क के धंसने एवं गढ्ढों के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है, वाहन चालक दृर्घटनाओं का शिकार बन रहे है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़क के रखरखाव में भृष्टाचार एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण विकासखंड में ग्राम रीछई, धुलतरा तिगड्डा पर, ग्राम सुजानपुर, चरगुवों तिगड्डा पर, घोषीपट्टी सहित अन्य स्थानों पर सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है जिसकी मरम्मत में भारी भृष्टचार किया जा रहा है। जिसकी जांच हो एवं तत्काल मरम्मत कार्य किया जाये। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि टोल ठेका कंपनी द्वारा टोल वसूली के नाम पर जबरन लूट की जा रही है जिससे आम लोग बेहद परेशान है। टोल ठेका कंपनी द्वारा नियमानुसार 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगो नियमानुसार पास जारी नही किये जा रहे है, जिससे लोग बेहद परेशान है।

मूंग उपार्जन में गड़बड़ी मामले में 3 कृषि साख समितियां ब्लैक लिस्ट 2 को नोटिस

देवरी नगर में अव्यवस्था और गंदगी का आलम
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि देवरी नगर में साफ सफाई न होने के कारण पूरे नगर में गंदगी का वातावरण निर्मित हो रहा है। देवरी नगर के मेन रोड पर जगह जगह गढढे है, बाजार वार्ड में यात्री बसे निकलने वाली सडक पर गढ्‌ढे है, जिससे दुर्घटना की संभावना है, नगर में स्ट्रीट लाईट/लेम्प बंद होने से नगरवासियो को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार्यक्रम को पूर्व जनपद अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय बृजपुरिया सतीश राजोरिया ने संबोधित किया इस अवसर पर रामस्वरूप यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे भुवनेंद्र लोधी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल संदीप सोनी निलेश कुर्मी आनंद मोहन यादव जगदीश सोनी सुनील मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल हुए।

केसली पुलिस ने पकड़े पेशेवर बाइक चोर, जंगल में छिपाकर रखी 23 मोटर बाइक बरामद

सर्पाेट प्राइज मूंग खरीदी में गड़बड़ी, गोदामों में मिलावटी मूंग, भूसा और लहसुन का भंडारण

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*