(नरसिंहपुर) प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल गुरूवार 4 जनवरी को नरसिंहपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह ग्राम आमगांव से दिल्हेरी मार्ग पर ग्राम तिंसरा में पीएम सड़क योजना अंतर्गत एक करोड़ 21 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
मंत्री श्री पटैल गुरूवार 4 जनवरी को प्रातरू 8.15 बजे कार द्वारा जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातरू 9.30 बजे नरसिंहपुर जिले के ग्राम जोवा आयेंगे और यहां श्री विश्वास परिहार के निवास पर स्वल्पाहार व भेंट करेंगे। इसके बाद प्रातरू 11 बजे ग्राम आमगांव में स्व. डॉ. कैलाश जी देवलिया के निवास पर श्रृद्धांजलि एवं भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम आमगांव से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे ग्राम तिंसरा में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, दोपहर 12.30 बजे ग्राम सिमरिया में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, दोपहर 12.45 बजे ग्राम नयाखेड़ा में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, दोपहर 1.10 बजे ग्राम बांसादेही में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, दोपहर 1.20 बजे ग्राम दिलहेरी आयेंगे और यहां दर्शन एवं कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।
इसी दिन मंत्री श्री पटैल अपरान्ह 3 बजे ग्राम दिलहेरी से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे ग्राम करोंदा आयेंगे, अपरान्ह 3.45 बजे ग्राम बरहा में श्री मातवर सिंह के निवास आयेंगे व भेंट करेंगे। इसके बाद सायं 4.30 बजे ग्राम खिरिया में कार्यकर्ताओं से भेंट, सायं 4.45 बजे ग्राम निवारी में बाजार में धन्यवाद सभा, सायं 5.20 बजे ग्राम सिंहपुर में श्री अखिलशंकर शर्मा और श्री विवेक महाजन के निवास पर भेंट, सायं 6.30 बजे ग्राम लोकीपार में गायत्री मंदिर दर्शन और सायं 7.30 बजे ग्राम धुवधर में उनका समय आरक्षित रखा गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल गुरूवार 4 जनवरी को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम आमगांव से दिल्हेरी मार्ग पर ग्राम तिंसरा में एक करोड़ 21 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नाले पर पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
Leave a Reply