(देवरीकलाँ) देवरी क्षेत्र में निराश्रित, असहाय एवं बेसहरा वर्ग की मदद कर समाजसेवा कार्य करने वाली संस्था श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास ने कड़कड़ती ठंड से बचाव के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर
गरीब बुजुर्गाे को गर्म कंबल भेंट किये।
सेवा न्यास के संचालक नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष पूर्व वर्षाे की भांति देवरी नगर के विभिन्न वार्डाे में बेसहारा, निराश्रित, असहाय वर्ग की मदद के उद्देश्य से गरीब परिवारों को गर्म कंबल बांटने का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत नगर के जवाहर वार्ड में गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर उन्हे गर्म कंबल भेंट किये गये है। उन्होने बताया कि आगामी दिवसारें में नगर के अन्य वार्डाे में लक्ष्यित वर्ग तक पहुँचकर कबंल वितरण किये जाने की योजना है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुनील प्रजापति, सुरेंद्र नामदेव, राजा गुप्ता, हल्ले प्रजापति शामिल रहे।
सामाजिक कार्याे में अग्रणी है सेवा न्यास
विगत 20 वर्षाे से देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्याे में जुटे श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद जैन स्मृति सेवा न्यास द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। समिति द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संरक्षित वृक्षारोपण, प्रतिभा सम्मान, समारोह, गणेश स्थापना, वस्त्र वितरण, निःशुल्क शव वाहन संचालन, पुस्तकालय संचालन सहित अन्य कार्यक्रमों का संचालन किया जा चुका है।
Leave a Reply