(बुन्देली बाबू डेस्क) दमोह के शहर के बजरिया वार्ड क्रमांक 39 में विगत शुक्रवार सुबह को राशन दुकान में दूकान के सेल्समेन विक्रम रोहित का शव शुक्रवार सुबह दुकान के भीतर फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि भाजपा नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर उनके भाई सेल्समैन ने गुरुवार रात फांसी लगा ली।
मामले को लेकर मृतक के परिजनो और पड़ोसियों ने पोस्टमार्टम के बाद शवक को अस्पताल चौराहे पर रखरकर जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
दरअसल शहर 39 नम्बर वार्ड की सरकारी राशन दुकान का संचालन विक्रम उर्फ विक्की रोहित करते थे, बीते दिनों कलेक्टर ने एक और वार्ड की राशन दुकान उसके साथ अटैच कर दी और विक्रम उसका संचालन कर रहे थे। जिसको लेकर उन्हे प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाये जा रहे है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार की रात विक्रम ने इसी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब आसपास के लोगों के साथ परिजनों ने देखा तो उसे अस्पताल लेकर आये लेकिन तब तक विक्रम जिंदगी की जंग हार चुका था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसने मामले को सनसनीखेज बना दिया है। इस सुसाइड नोट में भाजपा के नेता और इलाक़े के सांसद प्रहलाद पटेल के प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
मृतक के सुसाइड नोट में लिखे हैं 4 लोगों के नाम
बजरिया वार्ड 3 निवासी पूर्व पार्षद डेलन रोहित के बेटे सेल्समैन विक्रम उर्फ विक्की रोहित है का शव राशन दुकान में फंदे से लटका मिला उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें धरमपुरा वार्ड पार्षद पति और नगरपालिका सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नरेंद्र परिहार और नर्मदा सूर्यवंशी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजनों को जैसे ही सुसाइड नोट मिला उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने सुसाइड जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करें। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन चारों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। उसकी राशन दुकान छीनने की कोशिश की जा रही थी। उसकी दुकान में वितरित होने आया राशन भी आरोपियों ने अपने पास रखवा लिया था, जिससे वह काफी परेशान था। उसने अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा था।
सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि इन आरोपियों ने दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद के नाम से धमकी देकर उसे प्रताड़ित किया है और यह भी कहा था कि यदि वो बात नहीं मानेगा तो उसे जान से मार देंगे। ये भी लिखा है कि मेरी मौत के पीछे इनका कारण है। इसके अलावा 2 लोगों के नाम मोबाइल नंबर सहित लिखे गए हैं जिनसे उसे पैसे चाहिए हैं। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि कृपया इन लोगों से पैसे वापस लाकर मेरे परिवार को दे दिए जाएं पैसे लेने वाले लोगों में केके नाम के एक पुलिसकर्मी का नाम भी है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि भाजपा नेता यशपाल ठाकुर के साथ तीन अन्य लोग लगातार राशन दुकान को लेकर उसे परेशान किया करते थे। जिस वजह से वो ये कदम उठा रहा है। शुक्रवार को विक्रम के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसके बाद परिजन और दलित संग़ठन के लोग सड़क पर आ गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि राजनेतिक रसूख की वजह से लंबे समय से विक्रम को तंग किया जा रहा था।
अभी भी लोगों को शक है की सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उन पर पुलिस कार्यवाही नही करेगी। वहीं इस मामले में सीएसपी भावना दांगी का कहना है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
Leave a Reply