ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी सवार पत्नि की मौत पति और पुत्री गंभीर घायल

बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार देवरी थाना के छीर की घटना

Truck hits bike, rider's wife dies, husband and daughter seriously injured.
Truck hits bike, rider's wife dies, husband and daughter seriously injured.

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 ग्राम छीर में गुरूवार दोपहर बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक महिला की मौत, जबकि पति और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक थाने में रखवाया गया है मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पथरिया बांसा निवासी नरेन्द्र पटैल अपनी पत्नि अपने बच्चों के साथ गुरूवार दोपहर अपने साडू भाई के यहां जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। उसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम छीर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर खत्री ढाबा के सामने तिराहे पर उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई। जिसमें पत्नी हल्लीबाई की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी ले जाया गया था। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल नरेन्द्र और उसकी पुत्री माया 17 वर्ष को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है जब फोलाईन सड़क पर नरसिहपुर से सागर की ओर तेज रप्तार से जा रहे ट्रक ने ग्राम में छीर में खत्री ढाबा के समीप सड़क क्रास कर देवरी सिटी की ओर जा रही बाईक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद ढाबा संचालक तत्परता दिखाते हुए अपनी बाइक से घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

बाइक पर थे 5 लोग सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक पर घायल नरेन्द्र पटैल उसकी पत्नि एवं 3 बच्चे सवार थे। बाईक नरेन्द्र द्वारा चलाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार बाइक से साडू भाई लालचंद पटेल के यहां बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने आया था। और घटना के समय वह तिराहे से देवरी सिटी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान वह सडक दुर्घटना के शिकार बने पुलिस द्वारा मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया ट्रक थाने में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*