नई भाभी को उपहार में तमंचा देने वाला युवक गिरप्तार, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

फोटो वायरल होने के बाद कार्रवाई, छतरपुर जिले के कतरवारा गांव का मामला

The young man who gifted a pistol to his new sister-in-law was arrested, police registered a case.
The young man who gifted a pistol to his new sister-in-law was arrested, police registered a case.

(बुन्देली बाबू) अपनी बिंदास भाषा और ठेठ अंदाज के लिए प्रसिद्ध बुंदेलखण्ड का रिवाज देश और दुनिया से अलग ही होता है। इस इलाके में आने वाले छतरपुर जिले के एक युवक ने अपनी नई भाभी को मुँह दिखाई में देशी तमंचा गिफ्ट कर दिया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया मामले में पुलिस द्वारा उक्त युवक को गिरप्तार कर देशी तमंचा और कारतूस जब्त किये गये है।

शादी के बाद ससुराल आने वाली नई नवेली दुल्हन को घर के सदस्यों और रिश्तेदारों से परिचित कराने के लिए बुंदेलखण्ड में मुँह दिखाई की परंपरा है। ऐसे मौकों पर दुल्हन को नेग में पैसे या उपहार भी दिये जाते है। छतरपुर जिले के कतरवारा गांव में अपनी नई भाभी को इम्प्रेस करने के लिए एक देवर ने उसे देशी तमंचा गिफ्ट कर दिया। जो उसे महंगा साबित हुआ मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। और गिरप्तार कर जेल भेजा गया है।

छतरपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेती, 3 लाख अफीम पेड़ जब्त

दरअसल अपनी भाभी को तमंचा गिफ्ट करने वाले देवर ने भाभी को देसी कट्टा देते हुए फोटो भी खिंचवाई और बाद में उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी चिपका दिया। रोब दिखाने और कुछ अलग कर दिखाने के टशन ने उसे कानूनी पचड़े में फंसा दिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपी के घर जा पहुँची। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हथियार सहित गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट की धारा-25/27 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश के बाद सिविल लाइन टीम थाना आरोपी की तलाश में जुट गई। दरमियानी रात्रि करीब 1 बजे मुखबिर के बताए स्थान अनुसार देवी जी के मंदिर के पास ग्राम कतरवारा में उक्त हुलिया के जैसा एक व्यक्ति मिला, जिसकी तलाश ली गई। आरोपित के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस 315 बोर मिला, जिसे जब्‍त कर लिया गया।

गौरझामर में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों नें दो युवकों को बेरहमी से पीटा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*