राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सागर के बुंदेली लोकगीत की धूम, प्रथम स्थान प्राप्त किया

विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में लेंगे श्रेष्ट प्रतिभागी

Sagar's Bundeli folk song got first place in the state level youth festival.
Sagar's Bundeli folk song got first place in the state level youth festival.

(सागर) खेल और युवा कार्य भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किये जा रहे 27 वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित संभाग स्तरीय दल में सागर के युवाओ ने सामूहिक लोकगीत में म.प्र. में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस उपलव्धि पर उन्हे शासन द्वारा ट्राफी एवं राशि रू. साठ हजार का चेक प्रदाय किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विवेकानंद जयंती पर आयेाजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगे।

सामूहिक लोकगीत की इस विधा में सागर का प्रतिनिधित्व श्री अतुल पथरोल, श्री यष गोपाल श्रीवास्तव, कु. रिद्धि जैन, स्तुति खम्पारिया, श्री संजय कोरी, श्री मैकलिन सिंह, श्री यश पाठक, श्री गोलू कुशवाहा, श्री लक्ष्मीकांत रैकवार एवं श्री निखिल सोनी द्वारा किया गया।

इसी क्रम में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए छतरपुर के सामूहिक लोकनृत्य दल ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित कर सागर संभाग का नाम रोशन किया। इस उपलव्धि पर उन्हे शासन द्वारा ट्राफी एवं राशि रू. चालीस हजार का चेक प्रदाय किया गया। सामूहिक लोकनृत्य की विधा में श्री रवि अहिरवार, श्री पंकज रैकवार, श्री राहुल रैकवार, श्री बृजभान अहिरवार, कु. पूजा अहिरवार, श्री अवधेश आदिवासी, कु. बबीता रैकवार, श्री बारेलाल अहिरवार एवं श्री गजेन्द्र प्रसाद लोधी द्वारा किया गया।

इसी क्रम में कहानी लेखन विधा में सागर की कु. रिया क्षत्री को तृतीय स्थान एवं पोस्टर मेंकिग में विधा में कु. अंशिता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उनकी इस उपलव्धि पर पदक एवं चार-चार हजार रूपये की राशि का चेक प्रदाय किया।

नव वर्ष पर युवाओ की इस उपलव्धि पर सांसद श्री राजवहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.सी.शर्मा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा, आर्ट परफारमिंग विभाग के श्री ललित मोहन, श्री आषीष खटीक,श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्री हेमन्त शिंदे, श्री विभूति मलिक, श्री शिवरतन यादव, श्री देवी सिंह राजपूत, कु. सोनाली सेन, श्री असरार खान, श्रीमती अंशिता बजाज वर्मा, कु. शेलू सोनी, डॉ. शशि कुमार सिंह, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री राणा ठाकुर, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत वैन, कु. पल्लवी अवस्थी आदि ने वधाई और शुभकामनायें प्रेषित की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*