बरमान मेले को लेकर नरसिंहपुर कलेक्टर एवं एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मेला स्थल पर पॉलीथिन पर रोक, साफ़ सफ़ाई और माकूल व्वस्था के निर्देश

Narsinghpur Collector and SP took stock of the arrangements regarding Barman Fair.
Narsinghpur Collector and SP took stock of the arrangements regarding Barman Fair.

(बुन्देली बाबू) नरसिंहपुर की जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को सुप्रसिद्ध बरमान मेले की तैयारियों का जायजा लिया। माँ नर्मदा के तट पर सदियों से आयोजित हो रहे इस मेले को लेकर उन्होने बरमान रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली एवं उन्हे समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

माँ नर्मदा के तट पर मकर संक्रान्ति पर्व से आयोजित होने इस प्राचीन मेले में कई जिलों से लाखों श्रद्धालु बरमान पहुँचते है। जिसके आयोजन की व्यवस्थाये जिला प्रशासन द्वारा कराई जाती है। आगामी 14 जनवरी से आरंभ हो रहे मेले के आयोजन को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेला प्रबंधन को लेकर कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि मां नर्मदा की भव्य महाआरती के लिए समुचित व्यवस्थायें की जायें। मेला स्थल पर नियमित साफ सफाई हो, इसके लिए कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाये।

उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि मेला में सभी दुकानदार डस्टबिन रखें और उसी में कचरा डालें। पॉलीथिन के उपयोग को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाये। पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े या कागज की थैलियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को समझाइश दी जाये कि पूजन के निरमाल को नदी में नहीं डाला जाये, इसके लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि मेला अवधि में नर्मदा नदी में जल स्तर एक समान बना रहे। इसके लिए उन्होंने बरगी परियोजना जबलपुर के अधिकारी को अवगत कराने एवं उनसे लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती, नदी में गहराई के संकेतक लगाने व जल स्तर एक समान बनाये रखने, पार्किंग, सीसीटीव्ही, सूचना बोर्ड, बिजली आपूर्ति एवं कनेक्शन, फायर बिग्रेड आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने नर्मदा नदी में गहराई के संकेतक व जाली लगवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने बचाव के लिए होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया। श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो उसका विशेष ध्यान रखा जाये। अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश उन्होंने दिए। मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मेला अवधि तक लगी हो। इन बातों के भी निर्देश अधिकारियों ने दिए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*