(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत ग्राम नरानपुर में आदिवासी समाज के युवक-युवती के शव सागौन के पेड़ से लटकते हुए मिले है। सूचना के बाद थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। उक्त घटना गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल की है मामले परिजनों के अनुसार घटना की कोई जानकारी न होने की बात कही गई है मामले में थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामावतार पिता रामा आदिवासी 18 वर्ष एवं रानू पिता करण गौड़ 17 से 18 वर्ष ग्राम नरानपुर के निवासी है। जो रात्रि में 12 बजे तक अपने घर में देखे गये थे, परिजनों के मुताबिक रात्रि में गांव में भोज कार्यक्रम होने के कारण किसी ने उनकी ओर ध्यान नही दिया था। सुबह 6 बजे उनके शव गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर सागौन के पेड़ से लटकते पाये गये थे। पुलिस के मुताबिक सूचना डॉयल 100 को दी गई थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और प्रकरण की विवेचना आरंभ की।
थाना पुलिस के उप निरीक्षक निशांत भगत के मुताबिक घटना के संबंध में परिजनों द्वारा घटना के कारणों की जानकारी होने से इंकार किया गया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है, मृतिका रानू गौड़ कक्षा 10 तक पढ़ी है वही मृतक रामवतार भी माध्यमिक स्तर तक शिक्षित है। प्राथमिक विवेचना में शव पर कोई चोट या संघर्ष के निशान नही पाये गये है। पोस्टमार्टम रिर्पोट में मृत्यु के कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुँचेगी।
अपुष्ट खबरों के मुताबिक मामले में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात भी कही जा रही है परंतु उक्त संबंध में परिजनों एवं पुलिस द्वारा फिलहाल ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार किया गया है।
Leave a Reply