(सागर) शहर की प्राचीनतम संस्था उत्कृष्ट विद्यालय सागर में इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 का शुभारंभ हुआ जिसका आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता एवं सागर शहर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में सागर संभाग के सभी जिलों से विभिन्न अवार्डी विद्यार्थी उनके मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए । प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर के पश्चात अतिथियों ने संभाग के सभी बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी मॉडलों का अवलोकन कर उनका उत्साह वर्धन किया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने उत्कृष्ट नवाचार करके देश का नाम रोशन करने का आव्हान किया।
उद्बोधन की श्रृंखला में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह जी ने सागर जिले के एक विद्यालय का उदाहरण देते हुए वर्तमान में विद्यालयों में हो रही नवीन वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर डॉ मनीष वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सारगर्भित उद्बोधन दिया।
Leave a Reply