सीएम राइज स्कूल देवरी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत नूतन सत्र में स्कूली बच्चों की आगवानी

Admission celebration program organized at CM Rise School Deori
Admission celebration program organized at CM Rise School Deori

(देवरीकलाँ) शासकीय सीएम राइज शास. उच्च. माध्य. विद्यालय देवरी में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 3 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा स्कूली नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत एवं पाठ्यपुस्तक भेंट कर किया गया।

प्रदेश शासन स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान के प्रथम चरण दिनांक 18 जून से दिनांक 20 जून तक प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उसी परिपेक्ष्य में शासकीय सीएम राइज उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

देवरी नगर में हर्ष उल्लास से मनाया गया ईद-उल-अजहा का पर्व

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा सिर्फ एक व्यक्ति का निर्माण नही करती बल्कि एक सभ्य समाज का निर्माण करती है। सीएम राइज एवं पीएम श्री स्कूलों के माध्यम से सरकारी शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के आम गरीब व्यक्ति के समग्र विकास की सोच है, सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर इसे तकनीकी, आधुनिक एवं प्रतिस्पर्घी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से पूरे समाज में बदलाव आएगा। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया, अनिल ढिमोले, संजय बृजपुरिया सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों एवं स्कूल प्रशासन द्वारा तिलक लगाकर स्कूली बच्चों का स्वागत किया गया एवं शासन की योजना अंतर्गत निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भेंट की गई।

प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित
कार्यक्रम में शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षा एवं खेल में अर्जित उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र अनुज पिता लखन लोधी को हाईस्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले की प्रवीण्य सूची में द्वि़तीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2024 में आयोजित 17 वर्ष आयु की अंतर विद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर, कैमरे में ट्रेप हुआ विलुप्त वन्यप्राणी चौसिंघा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*