नेहरू महाविद्यालय में राम राज्य की अवधारणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Speech competition on the concept of Ram Rajya in Nehru College
Speech competition on the concept of Ram Rajya in Nehru College

(देवरीकलां) म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में दिनांक 19 जनवरी 2024 राम राज्य की अवधारणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियां को संबोधित करते हुए कहा कि राम राज्य की अवधारणा किसी धार्मिक संकीर्णता की द्योतक नहीं है बल्कि एक जनहितकारी राज्य की कल्पना है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.डी. राजपूत ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में सिरोधार्य करना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जी.आर. चौहान ने विद्यार्थियां को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है हम सभी को भगवान राम को अपना आदर्श बनाना चाहिए।

तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता में कु. खुशी राय बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कु. श्रृद्धा सेन बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कु. रजनी यादव बी.ए. तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज मिश्रा एवं आभार डॉ. आशीष कुमार जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवलाल अहिरवार, धर्मेन्द्र अलावा, श्रीमती मनीषा शर्मा, डॉ. किरण ठाकुर, डॉ. महेन्द्र कुमार चौरसिया, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. रिजवान अहमद खान, राजेश गिरवाल, विनोद सोनी एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*