(सागर) सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हासायली में रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में जा रही बस ने खुरई रोड में वृद्ध को रौंद दिया, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस द्वारा मौके से फरार द्वारा बस को पकड़ लिया गया।
मोती नगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड स्थित हासाइली गांव के पास राशन लेकर घर लौट रहे वृद्ध को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस ने रौंद दिया। मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सागर खुरई मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया है।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है हीरालाल 65 वर्ष राशन दुकान से राशन लेकर लौट रहा था तभी खुरई की ओर से आ रही बस क्रमांक एमपी 32 पी1065 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डीपीएस स्कूल के सामने वृद्ध को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से भाग गया सर में गंभीर चोट आने के कारण हीरालाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक के परिजन इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया सड़क पर कांटे डालकर सड़क को जाम कर दिया गया है मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है की बस को रातोना रेलवे फाटक के पास पकड़ लिया है।
Leave a Reply