राकेश यादव (देवरीकलाँ) विगत एक सप्ताह से नगर के मण्डी परिसर में चल रहे विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट के के समापन अवसर पर शुक्रवार शाम भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा पुरूष एवं महिला वर्ग की विजयी टीमों को पुरूस्कार राशि के चेक एवं ट्राफी कप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेन्ट के निर्णायक मंडल एवं सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विजयी टीमे जुलूस के साथ रथ में सवार होकर बाजे एवं डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली।
देवरी नगर के मंडी परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कप कबड्डी टूर्नामेन्ट बुधवासर शाम संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन आयोजित फाइनल मैच में ग्रामीण टीमों का बोलबाला रहा। महिला वर्ग में केसली विकासखण्ड की जमुनिया टीम एवं पुरूष वर्ग में बिजौरा टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक हर्ष यादव द्वारा विजयी पुरूष टीम बिजौरा एवं महिला टीम केसली को प्रथम पुरूस्कार के रूप में विधायक कप ट्राफी एवं 21 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। वही प्रतियोगिता में उपविजेता रही पुरूष वर्ग की केसली टीम एवं महिला वर्ग की रसेना टीम को 11 हजार रूपये के चेक एवं ट्राफी कप एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला वर्ग की खेल परिसर केसली एवं पुरूष वर्ग की पठाकला टीम को पुरूस्कार राशि 5 हजार चैक एवं ट्राफी कप प्रदान किये गये। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मैडेल से सम्मानित किया। समारोह में निर्णायक मंडल सदस्य एवं मैच रैफरियों का सम्मान किया
गया।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिले प्रोत्साहन पुरूस्कार
ग्रामीण प्रतिभाओं और पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गणमान्य नागरिकों द्वारा विजेता टीमो को पुरूस्कृत किया गया, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अंशुल शुक्ला दोनो वर्ग की विजेता टीमों को 51 सौ रूपये, उपविजेता टीमों को 21 सौ रूपये एवं तृतीय स्थान पर रही टीमो को 11 सौ रूपये पुरूस्कार दिया गया। रजनीश जैन द्वारा बालिका वर्ग की टीमो को 51 सौ रूपये, 21 सौ रूपये एवं 11 रूपये का पुरूस्कार दिया गया।
वही ग्राम पंचायत बिजौरा सरपंच द्वारा ग्राम की विजेता टीम को 5 हजार रूपये एवं ग्राम पंचायत जमुनिया सरपंच प्रशांत यादव द्वारा महिला वर्ग की विजेजा टीम को 5 हजार रूपये पुरूस्कार दिया गया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया द्वारा बालक वर्ग की विजेता टीम को 2 हजार रूपये, उपविजेता टीम को 11 सौ रूपये एवं तृतीय टीम को 5 सौ रूपये पुरूस्कार प्रदान किया गया। शरद सोनी द्वारा बालक वर्ग की विजेता, उपविजेता रही टीमों को पृथक पृथक को 2 हजार 5 सौ रूपये का पुरूस्कार दिया गया। प्रदीप पटैल बिजौरा द्वारा बालक वर्ग की तीन टीमो को 21 सौ रूपये, 11 सौ रूपये एवं 5 सौ रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया।
रथ पर सवार होकर निकली विजेता टीमे
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजयी टीमों को रथ में सवार कर बाजे, डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होकर विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विजयी टीमों का कई स्थानों पर सम्मान किया गया एवं आतिशबाजी चलाकर खुशियों का इजहार किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम में सफल एवं शांतिपूर्ण समापन के लिए समस्त टीमों, निर्णायक मंडल, सहयोगियों पुलिस एवं नगरपालिका प्रशासन सहित आयोजक खेल एवं युवक कल्याण विभाग का आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष कु. ऑचल आठया सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी
बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave a Reply