पत्रकारों पर अत्याचार के विरोध में देवरी श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौपा

महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Deori Shramjeevi Journalist Association submitted a memorandum in protest against atrocities on journalists.
Deori Shramjeevi Journalist Association submitted a memorandum in protest against atrocities on journalists.

(देवरी) सागर जिले में मीडिया कर्मियों के साथ अपमान जनक व्यवहार एवं हमलों की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है। विगत दिनो सागर के वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यूज ग्राउंड जीरों के संपादक पंकज सोनी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थानीय ईकाई ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौपकर मामले के आरोपित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि विगत वर्षो में सागर जिले में मीडिया कर्मियों पर अत्याचार के कई मामले सामने आये है। जिले में पत्रकारों द्वारा निष्पक्षता से खबरों के प्रकाशन करने से आहत व्यक्तियों द्वारा उन पर हमले की घटनाये एवं झूठे मामले बनवाए जा रहे हैं। ऐसी घटनाये लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया तंत्र पर कुठारा घात है।

ज्ञापन में कहा गया कि विगत सोमवार को सागर जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी न्यूज़ ग्राउंड जीरो न्यूज़ चौनल के संपादक के साथ अपमानकारक व्यवहार गाली गलौच एवं मारपीट की घटना कारित की गई जिससे पूरे जिले में पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। घटना की निंदा करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष मुबीन खान की अगुवाई में एकत्र होकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवरी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई घटना के दोषी को पद से हटाया जाए एवं उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार लाल साहब लोधी, कमलेश खरे, संतोष विश्वकर्मा, राकेश यादव,अनुराग विश्वकर्मा,आशीष दुबे, सतीश सेन, कुलदीप नामदेव, अमित ठाकुर, नीरज जैन, प्रवीण पाठक,अंशुल दुबे, अरविंद प्रभाकर, नितिन ठाकुर, त्रिवेंद्र जाट, एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*