यात्री बस और डंफर की भिड़ंत में 24 घायल, वाहन चालकों सहित 5 की हालत गंभीर

जैसीनगर थाना के ग्राम हिन्नखेड़ा के समीप हुआ हादसा, घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया गया

24 injured in collision between passenger bus and dumper, condition of 5 including drivers critical
24 injured in collision between passenger bus and dumper, condition of 5 including drivers critical

(सागर) सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हिन्नखेड़ा के समीप शुक्रवार रात्रि यात्री बस और डंपर आमने सामने से टकरा गई। जिसे दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और उनके चालक उनमें फँस गये जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। घटना में बस में सवार 2 दर्जन यात्री घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए बीएमसी में भर्ती कराया गया है,हादसे के 5 घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस रात्रि में यात्रियों को लेकर भोपाल से बिलहरा आ रही थी। इसी दौरान जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा के समीप उसकी भिड़ंत सामने से आ रहे डंफर से हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनो वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और बस में सवार यात्रियों को चोटे आई है। इस भीषण टक्कर के चलते डंपर का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था जिसे एकत्र हुए लोगो ने लंबी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में बस और डंपर ड्राइवर सहित 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*